Breaking News

जिला पंचायत गाजीपुर में स्‍ट्रीट लाईट के मामले में अपर मुख्‍य अधिकारी पर गिरी गाज, उप निदेशक ने दिया स्‍थानांतरण के लिए आदेश

शिवकुमार

गाजीपुर। जिला पंचायत गाजीपुर में स्‍ट्रीट लाईट भ्रष्‍टाचार मामले में जांच टीम के रिपोर्ट के बाद अब शासन ने अपर मुख्‍य अधिकारी सुजीत कुमार मिश्रा पर गाज गिराई है। जिला पंचायत अनुश्रवण प्रकोष्‍ठ पंचायती राज विभाग उत्‍तर प्रदेश के उप निदेशक एके राय ने विशेष सचिव पंचायती राज अनुभाग-दो उत्‍तर प्रदेश शासन को पत्र लिखकर अपर मुख्‍य अधिकारी जिला पंचायत अधिकारी का स्‍थानांतरण करने का आदेश दिया है। पत्र में उल्‍लेख किया है कि एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने जिला पंचायत गाजीपुर में तैनात अपर मुख्‍य अधिकारी सुजीत कुमार मिश्रा को तत्‍काल हटाते हुए उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का शिकायत की गयी है। पत्र के साथ में जिलाधिकारी गाजीपुर को प्रेषित जांच आख्‍या दिनांक 24 मार्च 2023 संल्‍गन की गयी है जिसमे जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा जेम पोर्टल के माध्‍यम से 25 हजार स्‍ट्रीट लाईट की आपूर्ति एवं स्‍थापना सं संबंधित नियमों में दी गई व्‍यवस्‍था एवं जिला पंचायत गाजीपुर द्वारा उपलब्‍ध कराये गये अभिलेखों के आधार पर जांच की गयी है। जांच आख्‍या में जांच टीम ने यह स्‍पष्‍ट किया है कि जिला पंचायत गाजीपुर द्वारा जो एलईडी स्‍ट्रीट लाईट लगायी गयी है वह स्‍वीकृत संख्‍या के सापेक्ष नही है और जो स्‍ट्रीट लाईट लगायी गयी हैं उनका रख-रखाव मरम्‍मत की स्‍थिति अत्‍यंत खराब है। शासन के इस कार्रवाई से जिला पंचायत गाजीपुर कार्यालय में खलबली मची हुई है। इस संदर्भ में एमएलसी चंचल सिंह ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि सरकार की स्‍पष्‍ट मंशा है कि विकास कार्यो में भ्रष्‍टाचार कत्‍तई बर्दाश्‍त नही होगा चाहे वह किसी भी स्‍तर का अधिकारी या नेता हो। शिकायत मिलने पर एलईडी स्‍ट्रीट लाईट की जांच के लिए पत्र लिखा था। भ्रष्‍टाचार पाये जाने पर शासन कार्रवाई कर रही है। हम भ्रष्‍टाचार मुक्‍त विकास कार्य के लिए संकल्पित हैं।   

  

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: अंडर 19 अंतर जनपदीय क्रिकेट ट्रायल का अंतिम मैच बलिया और मऊ के बीच

गाजीपुर। उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा-निर्देशन में गाजीपुर मंडल के अंतर्गत जनपद गाजीपुर के …