Breaking News

बलिया: गंगा दशहरा पर स्‍नान करते समय डूबने से युवक की मौत

बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के मझौवा गंगा घाट पर मंगलवार की सुबह अपने फूफा के साथ गंगा दशहरा पर स्नान करने के लिए आया छपरा जिले के घोर हट मठिया थाना माझी निवासी सोनेलाल भारती का 16 वर्षीय पुत्र सुमित भारती स्नान करते वक्त गंगा नदी में डूब गया। आसपास के लोगों ने गंगा में डूबे सुमित कुमार को किसी तरह बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस सुमित को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी पहुंची। चिकित्सक ने सुमित कुमार को मृत घोषित कर दिया। जैसे ही घटना की सूचना परिजनों के साथ रिश्तेदारों को मिली कोहराम मच गया। तीन-चार दिन पहले छपरा जिले के धोर हट मठिया थाना माझी निवासी सोनालाल भारती का 16 वर्षीय पुत्र सुमित भारती हल्दी थाना क्षेत्र के मझौवा गांव निवासी हरे कृष्ण गिरी के घर आया था। गंगा दशहरा के दिन वह अपने फूफा के साथ स्नान करने के लिए गंगा नदी के मझौवा घाट पर गया था। नहाते वक्त उसका पैर फिसल गया। वह गहरे पानी में चला गया। उसको बचाने के लिए घाट पर स्नान कर रहे कुछ लोगों ने प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। चीख-पुकार के बाद दर्जनों लोगों ने युवक को बचाने के लिए गंगा नदी में छलांग लगाई। तत्काल इसकी सूचना हल्दी पुलिस को दी। लोगों ने कुछ ही देर में सुमित को गहरे पानी में से खोज निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस तत्काल अपने वाहन से लेकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी पहुंची। चिकित्सक ने सुमित कुमार को मृत घोषित कर दिया।

Image 1 Image 2

Check Also

सोनभद्र: अनियंत्रित टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, तीन की मौत

सोनभद्र। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर हाथीनाला थाना क्षेत्र के हथवानी गांव के पास मंगलवार को भीषण …