Breaking News

डॉ. विजय कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग कैथी वाराणसी में धूमधाम के साथ मनाया गया अंर्तराष्‍ट्रीय नर्स दिवस

वाराणसी। डॉ. विजय कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग कैथी वाराणसी के तरफ से नर्सिंग में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस और नर्सिंग जी. एन. एम.(GNM) व एन एन. एम (ANM )विद्यार्थियों का  कार्यक्रम का आयोजिन किया गया। समारोह का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन डॉ. विजय यादव जी ,के द्वारा कार्यक्रम का उद्धघाटन दीप प्रज्वलित केक काटकर कर किया गया। इस कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद संस्थान की चेयरमैन डॉ. विजय यादव ने विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के महत्व, इतिहास और विषय के बारे में बताया। उन्होंने यह भी कहा कि यह खास दिन नर्सिग प्रोफेशन को बढ़ावा देने का भी काम करता है। इस मौके पर सभी विद्यार्थियों के द्वारा कैंडल जलाकर, शपथ ग्रहण किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने मानव सेवा और समर्पण की भावना रखने के साथ अपने पाठ्यक्रम को सच्ची निष्ठा व अनुशासन से पूरा करने का संकल्प लिया।छात्र-छात्राओं के द्वारा कार्यक्रम के साथ नर्सिग की विस्तारिक भूमिका और नर्सिग सिद्धांतकारों की जीवनी पर नाटक प्रस्तुत किए गए, जिससे समारोह की शोभा बढ़ गई। इस समारोह में संस्थान द्वारा उत्कृष्ठ सेवा प्रदान करने वाली डॉ विजय कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग  उनके योगदान और दी गई सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। डॉ विजय कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को उनके पाठ्यक्रम में सराहनीय परिणाम के लिए सम्मानित किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य मधुबाला वाइस प्राचार्य उपेंद्र यादव, शिल्पा कुशवाहा,विकास पटेल,ऋषिकेश सिँह,प्रिया यादव,आर्यन पाण्डेय,नर्सिंग के  छात्र  एवं छात्राऐ  इत्यादि उपस्थिति थे

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …