Breaking News

यूपी में हारी हुई 16 सीटों पर भाजपा संगठन ने किया विचार-विमर्श, बोलें बीएल संतोष- पार्टी से जोड़ेंगे डिलीवरी मैन, दूध वालो व फेरी वालो को

लखनऊ। भाजपा ने यूपी में अपने मिशन 80 को पूरा करने के लिए पार्टी के सभी नये व पुराने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव के लिए सक्रिय रहने का निर्देश दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी लोकसभा सीटें जीतने के लिए कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं और उन्हें मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों के बारे में बताएं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को डिलीवरी मैन, दूध वाले और फेरी वालों को पार्टी से जोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी है। बीएल संतोष का मुख्य फोकस लोकसभा चुनाव में हारी हुई 16 सीटें हैं जिसके विस्तारक और प्रभारी बैठक में शामिल हुए हैं। बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे। महामंत्री संगठन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में कोर कमेटी की बैठक में सरकार और संगठन के बीच समन्वय के साथ चुनावी मुद्दों पर मंथन भी करेंगे।

Image 1 Image 2

Check Also

सोनभद्र: अनियंत्रित टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, तीन की मौत

सोनभद्र। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर हाथीनाला थाना क्षेत्र के हथवानी गांव के पास मंगलवार को भीषण …