Breaking News

अशोका इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कालेज में सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राओ को किया गया सम्‍मानित

वाराणसी। भविष्य ज्योति सम्मान समारोह में बुधवार को अपने विद्यालय में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के ऑडिटोरियम में किया गया। इस दौरान सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र व मेडल पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे। वहीं ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा।अमर उजाला और अशोका इंस्टीट्यट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी जिलाधिकारी और सीडीओ हिमांशु नागपाल छात्रों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अच्छे नंबर लाने के बाद अगले परीक्षा की तैयारी पर फोकस करें। जीवन में यदि बड़े लक्ष्य को पाना है तो छोटे-छोटे लक्ष्य तय करें और उन्हें हासिल करें। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इंटरमीडिएट के छात्रों के सामने सबसे बड़ी समस्या उनके लक्ष्य को लेकर होती है। ऐसे में अभिभावकों को बच्चों पर किसी प्रकार का दबाव नहीं बनाना चाहिए। बच्चे की रुचि के अनुसार उन्हें पढ़ाएं। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सीडीओ हिमांशु नागपाल, अशोका इंस्टीट्यूट के वाइस चेयरमैन अमित मौर्या और निदेशक डॉ. सारिका श्रीवास्तव ने दीप जलाकर की।करियर काउंसलर सहायक प्रोफेसर रचना सिंह ने छात्रों के प्रश्नों के उत्तर दिए।उनकी रुचि के अनुसार उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने छात्रों को एकाग्रता और यादाश्त को मजबूत करने का तरीका भी बताया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के उन छात्रों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं। सभी छात्रों को साथ ही विद्यालय के शिक्षकों को अमर उजाला की ईयर बुक और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी को पौधे भी दिए गए।अशोका इंस्टीट्यूट के वाइस चेयरमैन अमित मौर्या ने अमर उजाला को भविष्य ज्योति कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पूरे पूर्वांचल में जिस प्रकार अमर उजाला ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को सम्मानित कर रहा है, यह काबिले तारीफ है। ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: वेतन को लेकर बिजली मीटर रीडरो ने किया हड़ताल

गाजीपुर। जिले के सभी क्षेत्रों की बिलिंग बंद कर मीटर रीडर हड़ताल कर दिए है …