Breaking News

वाराणसी: स्‍काउट गाइड के सदस्‍यों ने नुक्‍कड़ नाटक के माध्‍यम से किया रेल यात्रियों को किया जागरुक

वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल रेल यात्रियों एवं आम जनता की संरक्षा को लेकर सतर्क है  और उनकी सुरक्षा के लिए लगातार प्रयत्नशील है। इसी क्रम में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन ) एवं जिला आयुक्त/स्काउट अनुभव पाठक के निर्देशानुसार वाराणसी मंडल के बनारस रेलवे  स्टेशन, वाराणसी सिटी स्टेशन एवं इस खण्ड में पड़ने वाले रेलवे क्रासिंगो  पर भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ के सदस्यों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन कर  आम जनता एवं रेल यात्रियों को संरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। उक्त नुक्कड़ नाटकों में लोगों को अनाधिकृत स्थानों से रेलवे ट्रैक पर न जाकर केवल रेलवे फाटकों अथवा उपरिगामी सेतुओं से ट्रैक पार करने, समपार फाटकों को पार करते समय सावधानी बरतने,फाटक बन्द होने की दशा में बुम के नीचे से ट्रैक पार न करने,गेट मैन पर अनाधिकृत दबाव नहीं डालने, क्षतिग्रस्त रेलवे फाटकों पर सावधानी बरतने,रेलवे ट्रैक के समीप मोबाईल एवं ईयर फोन का उपयोग न करने  एवं ओपन लाइन के रेलवे ट्रैक एवं विद्युत पोलों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने के सम्बंध में रोचक  नुक्कड़ नाटकों के मध्यम से जानकारी दी गयी। बनारस एवं वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशनों पर जन जागरुकता हेतु यात्रियों एवं आम जनता को विभिन्न प्रकार के संरक्षा पंपलेट, कपड़े का थैला जिस पर रेल क्रॉसिंग से संबंधित नियम अंकित थे तथा संरक्षा नियमों की पाकेट डायरी भी वितरित किया गया।  नुक्कड़ नाटक मे भाग लेने वाले जिला भारत स्कॉट्स एण्ड गाइड सदस्यों में  सर्व श्री अमित कुमार (ज़िला सचिव),राहुल सिंह (रोवर स्काउट लीडर), शिवम् कुमार (कब मास्टर), सुश्री शिवंगी यादव (गाइड लीडर), खुशी मिश्रा,आकांक्षा तिवारी,भानु,नितेश,विशाल,निखिल,क्षितिज एवं  भूषण तिवारी शामिल थे ।

Image 1 Image 2

Check Also

पीजी कालेज गाजीपुर: शिक्षकों में योग शिक्षा तथा शारीरिक शिक्षा के व्यावहारिक अनुप्रयोग से ही स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मस्तिष्क बनाया जा सकता- रामधारी राम

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में पूर्व शोध प्रबन्ध प्रस्तुत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह …