Breaking News

अशोका इंस्टीट्यूट वाराणसी में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

वाराणसी। पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेंट में शिक्षक दिवस के अवसर पर डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए संस्थान के चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य, मैनेजिंग डाइरेक्टर अनुभव मौर्य, डाइरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव, डारेक्टर फार्मेसी डा0 बृजेश सिंह, प्रिंसिपल अशोका स्कूल आफ बिजनेस प्रो0 सी0पी0मल, प्रो0 एस0के0 शर्मा एवं रजिस्ट्रार ई0 असीम देव द्वारा सयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत हुई। शिक्षक दिवस के इस अवसर पर छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जिसमें गीत, संगीत, नृत्य, गेम्स इत्यादि शामिल है। छात्रों ने अपने गीत संगीत से सभी का दिल जीत लिया और उन्होंने यह साबित कर दिया कि हम भी किसी से कम नहीं, जिसकी सभी के द्वारा प्रशंसा की गयी। कार्यक्रम में शिक्षकों को भी गेम्स के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला जो बहुत ही प्रशंसनीय रहा। संस्थान के चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य ने सभी छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए शिक्षकों के सम्मान का संदेश दिया तथा बताया कि शिक्षक का सम्मान हमेशा करना चाहिए चाहे वो कहीं पर भी हो क्योंकि बिना शिक्षक के कोई भी छात्र अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकता। किसी भी छात्र के लिए अपने शिक्षण कार्य के प्रति ईमानदारी तथा अनुशासन का होना अतिआवश्यक है और अन्त में सभी शिक्षकों, अधिकारियों और छात्र छात्राओं को शिक्षक दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर संस्थान के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, डा0 अभिषेक कुमार, ई0 प्रशान्त गुप्ता, डा0 प्रीति कुमार,ई0 राजीव यादव, ई0 सोमेन्द्र बनर्जी, डा0 सौम्या श्रीवास्तव, ई0 अर्जुन कुमार, डा0 अश्वमेध मौर्य,  विशाल गुप्ता  के साथ सभी शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Image 1 Image 2

Check Also

पॉवर ब्‍लाक के कारण बनारस गोरखपुर एक्‍सप्रेस का टाइमटेबल जारी

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा गोरखपुर यार्ड के पूर्वी छोर पर स्थित फुट ओवर ब्रिज के …