Breaking News

जौनपुर: सिर कूंचकर युवती की निर्मम हत्‍या, ममरे भाई पर हत्‍या का आरोप

जौनपुर। जिले के दरना गांव में पत्थर से सिर कूचकर एक युवती की निर्मम हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह उसका शव घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर मिला को परिजनों को खबर हुई। प्रेम-प्रसंग में वारदात की आशंका है। परिवार के लोगों ने युवती के ममेरे भाई पर ही हत्या का आरोप लगाया है। मां की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुटी है। खुटहन थाना क्षेत्र के दरना गांव निवासी राधेश्याम सुबह शुक्रवार सुबह खेत की ओर गया तो दुपट्टे से ढंका शव देखा। शोर मचाया तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। दुपट्टे को हटाया गया तो मृतका की शिनाख्त गांव निवासी फूलचंद उर्फ घुरई की 22 वर्षीय बेटी सुनीली के तौर पर हुई। पत्थर से सिर कूचकर बेरहमी से हत्या की गई थी। परिजनों ने शव देखा तो कोहराम मच गया। इधर, युवती कीा निर्मम हत्या की खबर से इलाके में सनसनी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हत्या खेत में ही की गई या कहीं और शव लाकर फेंका गया, यह साफ नहीं है। माता हीरावती देवी ने कहा कि सुनीली का रिश्ते में ममेरा भाई लगने वाले एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। उसने कई बार शादी न करने पर हत्या की धमकी दी थी। प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। सीओ शाहगंज शुभम तोंदी ने कहा कि युवती के सिर में गंभीर चोट के निशान हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।नीली गुरुवार रात घर से कब और किस स्थिति में निकली इसकी जानकारी परिवार के लोगों को नहीं है। परिजनों ने बताया कि रात में वह निकल गई। कब निकली यह किसी ने नहीं देखा। घटनास्थल से पुलिस ने युवती का मोबाइल बरामद किया है। मोबाइल की सीडीआर के जरिए भी जांच कर सकती है। जिससे यह पता चलेगा कि किसके बुलाने पर युवती घर से बाहर निकली। सुनीली पांच बहन और एक भाई थी।

Image 1 Image 2

Check Also

पॉवर ब्‍लाक के कारण बनारस गोरखपुर एक्‍सप्रेस का टाइमटेबल जारी

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा गोरखपुर यार्ड के पूर्वी छोर पर स्थित फुट ओवर ब्रिज के …