Breaking News

वाराणसी: छात्र को लाठी-डंडे से पीटकर बदमाशो ने की हत्‍या, आक्रोशित परिजनो ने किया चक्‍काजाम

वाराणसी। पहड़िया क्षेत्र के अकथा तिराहे के पास स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने बाइक सवार छात्र को हॉकी और लाठी-डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना रविवार देर रात की है। घायल छात्र को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना से परिजनों में कोहराम मचा है। मृतक छात्र के पिता की तहरीर पर सारनाथ थाने की पुलिस ने पांच नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें दबिश दे रही हैं। दोपहर बाद छात्र के परिजनों ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मढ़नी निवासी सौरव यादव (20) पुत्र बचाऊ यादव प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटा था। रविवार रात वह अपने एक साथी के साथ बाइक से शहर से घर लौट रहा था। अकथा तिराहे के पास स्कॉर्पियो सवारों ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया।इससे पहले की सौरव कुछ समझ पाता स्कॉर्पियो से उतरे छह युवकों ने उसपर हॉकी और लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। हमले में सौरव गंभीर रूप से घायल हो गया। सौरव के साथ रहे लड़के ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सौरव को बीएचयूी ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। सौरव के परिजनों के अनुसार रविवार रात करीब 9 बजे ग्राम पंचायत नेवादा निवासी अंकुश राजभर ने सौरव को फोन कर शंकरपुर के पास रिंग रोड फेज टू पर बुलाया था। वहीं से अंकुश उसके बाइक पर बैठ कर शहर की ओर ले गया और ऐसी घटना हो गई। सोमवार सुबह एसीपी सारनाथ व थानाध्यक्ष सारनाथ फोर्स के साथ सौरव के घर गए और पूछताछ की। सौरव तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बड़ा भाई घूरे यादव अपने पिता बचाऊ यादव के साथ खेती-बाड़ी में हाथ बंटाता था। माता दुर्गावती देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सौरव के बचाऊ यादव ने अश्वनी सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी कादीहद कोट थाना मड़ियाहूं जिला जौनपुर, अभिषेकी सिंह पुत्र भानु प्रताप सिंह ग्राम कमौली थाना चौबेपुर, रौनक सिंह और नितिन सिंह निवासी ग्राम पंचायत कमौली थाना चौबेपुर सहित चार अन्य अज्ञात के विरुद्ध सारनाथ थाने में तहरीर दी है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: आम चुनाव में मतदान लोकमत बनाने का आधार होता है: रमेशजी

वाराणसी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ काशी इकाई द्वारा आई० आई० टी० बीएचयू में लोकमत एवं मतदाता …