Breaking News

मिर्जापुर: एटीएम कैश वैन से लगभग 40 लाख रुपये की लूट, गार्ड की गोली लगने से मौत-तीन घायल

मिर्जापुर। शहर में दिनदहाड़े एक्सिस बैंक के पास कैश वैन को लूट लिया गया। गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोलीबारी की घटना में तीन अन्य घायल भी हुए हैं। घटना से हड़कंप मच गया। कैश वैन लूट की सीसीटीवी फुटेज सामने आ गई है। बाइक सवार चार बदमाशों ने इस सनसनीखेज वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब वैन बैंक से कैश लेकर जाने वाली थी। सभी बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था। जैसे ही गार्ड ने वैन में कैश का बॉक्स रखा और गेट बंद करने लगा, तभी एक बदमाश पीछे से आता है और गार्ड को सटाकर गोली मार देता है। गोली लगने के बाद गार्ड जमीन पर गिर जाता है, तभी पीछे से एक और बदमाश आता है और बाक्स लेकर भाग जाता है।  अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार एक कैश बॉक्स और एक बैग से लगभग 39 लाख 40 हजार रुपये लूटे गए हैं। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कैश वैन से संबंधित बैंक के अंदर जांच-पड़ताल कर रहे हैं। कैश वैन के गार्ड चील्ह निवासी जय सिंह की गोली लगने से मौत हो गई है। पड़री निवासी अखिलेश और विसुंदरपुर निवासी रजनीश मौर्य घायल हैं। दोनों कैश वैन से पैसा उतारने का काम करते थे। इसके अलावा विंध्याचल के बहादुर गौड़ के पैर की एड़ी में गोली लगी है। बहादुर ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया था। मिर्जापुर कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर स्थित  एक्सिस बैंक में दोपहर एक बजे के करीब कैश वैन आई। बैंक के कैशियर अखिलेश और गार्ड वैन का दरवाजा खोलकर कैश बॉक्स निकाल रहे थे। तभी पीछे से आए बदमाश ने कैश वैन के गार्ड को गोली मार दी। कैशियर पड़री निवासी अखिलेश ने विरोध किया तो उन्हें भी गोली मार दी। एक सहयोगी रजनीश ( पड़री) को भी गोली लगी। बदमाश कैश का बॉक्स लेकर भागने लगे। रास्ते में एक बाइक सवार ने रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसे भी गोली मार दी। इसके बाद बदमाश कैश बॉक्स लेकर फरार हो गए। पांच मिनट के अंदर पूरी घटना घटी। इसमें कैश वैन के गार्ड चील्ह निवासी जय कुमार की मौत हो गई। कैशियर रजनीश, अखिलेश व बाइक सवार बहादुर गौड़ घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल ले जाया गया। गार्ड जय सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। तीन का उपचार चल रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर कई थानों की पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच भी पहुंची। मिर्जापुर एसपी अभिनंदन ने घटनाक्रम के बारे में पूरी जानकारी ली।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: आम चुनाव में मतदान लोकमत बनाने का आधार होता है: रमेशजी

वाराणसी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ काशी इकाई द्वारा आई० आई० टी० बीएचयू में लोकमत एवं मतदाता …