Breaking News

मऊ: नवरात्रि महोत्सव में खूब बिखरा गरबा और डांडिया रास का रंग

मऊ। नवरात्र के शुरू होते ही देश भर में गरबा और डांडिया रास का रंग चारों ओर बिखरने लगता है। मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए जगह-जगह गरबा नृत्य और डांडिया रास का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में रोटरी क्लब प्राइड मऊ का गरबा महोत्सव कल स्थानीय सनबीम स्कूल में सपरिवार संपन्न हुआ। खूबसूरत पारंपरिक पोशाक और डंडियों की खनक नवरात्रि के इस माहौल को और भी खुशनुमा बना दी। रोटरी क्लब प्राइड मऊ के सभी सदस्यों ने रंग बिरंगी पारंपरिक पोशाक पहन कर गरबा और डांडिया का खूब आनंद उठाया और मां दुर्गा की आराधना की। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष अतुल जायसवाल, सचिव  विशाल शर्मा, कार्यक्रम संयोजक गिरधर अग्रवाल एवं आशीष अग्रवाल ने सभी सदस्यों के साथ मिलकर मां दुर्गा के सामने दीप प्रज्वलन करके किया। उसके पश्चात डांडिया की धूम देर रात तक चलती रही जिसमे सभी सदस्य पारंपरिक गुजराती गानों पर जम कर  थिरके , कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब मऊ की सदस्याएं और रोटरेक्ट क्लब प्राइड मऊ के सदस्यों ने भी इस कार्यक्रम  का खूब जम कर आनंद लिया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष अतुल जायसवाल ने कहा कि डांडिया नाइट का भव्य आयोजन समाज में लोगों के बीच भाईचारे का संदेश देता है । जब इतने सारे लोग एक साथ मिलकर गरबा खेलते हैं तो ऐसा प्रतीत होता है मानो एक परिवार एक साथ एक मंच पर थिरक रहा है। कार्यक्रम संयोजक कृष्ण अग्रवाल एवं आशीष अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति समेत परंपराओं को पहचान कराती है जो आने वाली पीढ़ी के लिए एक मार्गदर्शक बनाने में सहायक होती है ऐसे आयोजन से लोगों में भाईचारा  बढ़ता है। कार्यक्रम के अंत में क्लब के सभी सदस्यों ने मिलकर जमुना जी की आरती की और चटपटे व्यंजनों का भी आनंद लिया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष अतुल जायसवाल, सचिव विशाल शर्मा, कार्यक्रम संयोजक कृष्ण कुमार अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, सदस्य डॉ जी एस अग्रवाल, डॉ पी के गुप्ता, डॉ रघुनंदन अग्रवाल, डॉ रितेश अग्रवाल, जितेंद्र राखोलिय, कृष्णा खंडेलवाल, विजय बहादुर पाल, राकेश गर्ग, सुशील अग्रवाल, अजय अग्रवाल,अरुण अग्रवाल, मुरलीधर यादव, आजाद यादव, बृजेश उमर, राजेश तुलस्यान, डॉक्टर प्रवीण  मद्धेशिया,सौरभ मद्धेशिया, बाबूलाल अग्रवाल, रत्नेश सिन्हा, गिरिराज अग्रवाल, श्रीराम जायसवाल, एल बी जायसवाल , इनरव्हील की सभी सदस्याएं, रोटरेक्ट क्लब प्राइड मऊ के सदस्य सपरिवार उपस्थित थे।

Image 1 Image 2

Check Also

पॉवर ब्‍लाक के कारण बनारस गोरखपुर एक्‍सप्रेस का टाइमटेबल जारी

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा गोरखपुर यार्ड के पूर्वी छोर पर स्थित फुट ओवर ब्रिज के …