Breaking News

गाजीपुर: वोट बढाने की जिम्‍मेदारी है कार्यकर्ताओ की- विधायक वीरेंद्र यादव

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय जंगीपुर में विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र यादव की अध्यक्षता में मासिक  बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे जंगीपुर के लोकप्रिय विधायक डॉ० वीरेन्द्र यादव ने कहा कि आप सभी नेता कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि आप सभी बूथों पर जायें और एक-एक वोट को बढ़ाने और जोड़ने का काम करें यादव ने कहा कि हमारा वोटर लिस्ट की निगरानी करने की दायित्व है पिछले चुनाव में वोटर लिस्ट में टाल मटोल किया गया था ,जिसकी वजह से हम अपने  महबूब नेता आदरणीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री नहीं बना पाये,  पिछले चुनाव में अगर वोटर लिस्ट से टालमटोल नहीं किया गया होता तो आज समाजवादी पार्टी सत्ता में काबिज होती ,श्री यादव ने कहा कि आज गरीब के सिर पर छत नहीं है गरीब को दवा की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है गरीब ,मजदूर ,दलित पिछड़े अनुचित, वंचितों का शोषण हो रहा है, और उनका हक हिस्सा नहीं मिल पा रहा है हमें उन गरीब सोसित वंचित पिछड़े दलित अल्पसंख्यक सभी को उनका हक हिस्सा दिलाना है,संबोधन के अंत में श्री यादव ने कहा कि हमारा यानी समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता बहुत मजबूत और संघर्षशील है इसी लगन और मेहनत के साथ हमें आने वाली चुनाव को फतह करना है और अंत में डाक्टर वीरेन्द्र यादव ने कहां की इसी महीने के अंत तक समाजवादी पार्टी का प्रशिक्षण शिविर गाजीपुर में लगने वाला है आप सभी तैयार रहें। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे बाड़ू सिंह कुशवाहा जी, शिवराम चौहान जी ,रामबचन यादव जी ,शिवप्रसाद यादव जी, कन्हैयालाल विश्वकर्मा जी, दारा यादव जी ,प्रदीप सिंह जी, लोहिया वाहिनी के लिए निवर्तमान अध्यक्ष अमित ठाकुर जी, राजेंद्र यादव जी, निर्मल यादव जी ,गुड्डू बारी जी ,प्रदीप बिन्द जी, बुद्धि रामपाल जी, राधे यादव जी ,शिवप्रसाद यादव जी, गुड्डू यादव जी, सुनील यादव सोनू इत्यादि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र चौहान ने किया।

Image 1 Image 2

Check Also

चंदौली: सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय जहरीली गैस की चपेट में आने से चार की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लाठ नंबर दो स्थित एक मकान में बुधवार रात सेप्टिक …