गाजीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लोकसभा चुनावों में युवा मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने तथा युवाओ के नेतृत्व में महानगर, जिला मुख्यालयों से लेकर दूरस्थ ग्रामीण केंद्रों तक शत-प्रतिशत मताधिकार के प्रयोग के लिए एक बड़ा अभियान चला रही है। इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ीपुर जिले में स्थित शम्में गौसिया आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज सहेड़ी गाजीपुर में संगोष्ठी आयोजित हुई, जिसमें बड़ी संख्या में चिकित्सा विद्यार्थी सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में अभाविप काशी प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष जी, महाविद्यालय में एजुकेशनल डायरेक्टर नय्यर रिजवी जी, अंकित जायसवाल, जिले के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों विद्यार्थी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश में विभिन्न चरणों में आयोजित लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के प्रयास हेतु शैक्षणिक संस्थानों, महानगर के विभिन्न प्रमुख स्थानों, ज़िला मुख्यालयों व सेवा बस्तियों में जाकर मतदान के महत्व, लोकतंत्र में भागीदारी की महत्ता को बताते हुए मतदान हेतु प्रोत्साहित करने का कार्य कर रहे हैं। विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी नुक्कड़ नाटक, लघु संगोष्ठियां, रात्रि चौपाल, सोशल मीडिया पर विभिन्न ग्राफिक्स, रील्स-वीडियो जैसे अलग-अलग रचनात्मक प्रयासों द्वारा मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं। मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष ने कहा कि भारत का लोकतंत्र आदिकाल से ही पूरे विश्व के लिए आदर्श है। देश में इस लोकतंत्र को निरंतर गतिशील बनाए रखने के लिए शत् प्रतिशत मतदान अनिवार्य है। इसीलिए चुनाव के इस पर्व में अपनी भूमिका अवश्य सुनिश्चित करें। उन्होंने आगे कहा कि, ‘रील’ से बदलने का नहीं, ‘रियल’ में कुछ बदलने का समय है। आज भारत विकासशील भारत से विकसित भारत की तरफ़ अग्रसर है और इसकी ज़िम्मेदारी युवा मतदाताओं के कंधों पर ही है। विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश व विकसित ग़ाज़ीपुर की ज़िम्मेदारी हमारी है, हमें ही इसकी कार्य योजना तैयार करनी होगी। देश की संप्रभुता के संबंध में नकारात्मक प्रचार करने वाले व भारत की सांस्कृतिक तथा आध्यात्मिक चेतना का अपमान करने वाले विचार, दल व उम्मीदवार को नकारने के लिए युवा तरुणाई शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करे व लोगों को प्रेरित भी करे। लोकतंत्र के इस महापर्व में समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। प्रथम बार अपने मत का प्रयोग करने जा रहे युवा वर्ग के लिए यह विशेष समय है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नय्यर रिजवी ने कहा इस बार के चुनाव में बड़ी संख्या में युवा मतदाता हैं। युवाओं को इस लोकतांत्रिक पर्व के महत्व को समझकर राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। युवाओं को यह भी समझना होगा कि वो नोटा का प्रयोग न करें तथा सबसे उपयुक्त प्रत्याशी का चयन करें। अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करते हुए बताया कि इस समाज में बहुत सारी नकारात्मक शक्तियां भी चुनौती के रूप में विद्यमान हैं जो जातिवाद, क्षेत्रवाद, परिवारवाद जैसे नकारात्मक कारकों द्वारा लोकतंत्र पर चोट करने का प्रयास कर रही हैं, ऐसी शक्तियों का कड़ा प्रतिकार करने की जिम्मेदारी भी युवा मतदाताओं पर सबसे ज्यादा है। इसीलिए हमारी यह जिम्मेदारी है कि राष्ट्रवाद को सबसे ऊपर रखते हुए मतदान करें और देश के विकास की गति को बनाए रखने में सहयोग करें। इस दौरान संस्थान के सैकड़ों विद्यार्थियों ने प्रमुख कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए शत प्रतिशत मतदान के लिए आगे आने हेतु प्रण लिया।ऊक्त कार्यक्रम में विपुल,ईशान,शुशील यादव,राम प्रकाश मिश्र आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।