Breaking News

देसी-विदेशी कंपनियों ने आईआईटी बीएचयू के छात्रों में दिखाई रुची, 1094 विद्यार्थियों को दिया करोड़ों का पैकेज

वाराणसी। पिछले पांच साल में आईआईटी बीएचयू के विद्यार्थियों को नौकरी देने में देसी और विदेशी कंपनियों ने दिलचस्पी दिलाई है। 2018-19 में 172 कंपनियों ने 837 छात्रों को नौकरी दी थी। 2022-23 में 326 कंपनियां नौकरी देने पहुंची थी। अलग-अलग कंपनियों ने 1094 छात्र-छात्राओं को करोड़ों का पैकेज दिया था। इस साल संस्थान को पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा कंपनियों के आने के साथ ही ज्यादा प्लेसमेंट और पैकेज की उम्मीद है। आईआईटी बीएचयू का प्लेसमेंट 30 नवंबर की रात 12 बजे के बाद यानी 1 दिसंबर से शुरू हो जाएगा। तैयारियां भी तेज हो गई हैं। संस्थान के साथ छात्र-छात्राओं ने भी इंटरव्यू के लिए अभ्यास शुरू कर दिया है। पिछले तीन माह से प्लेसमेंट में बैठने के लिए टेस्ट लिया जा रहा है। 2018 में यूएई की एक कंपनी ने 3 छात्रों को 1.52 करोड़ का पैकेज दिया था। वहीं, एक छात्र को 1.06 करोड़ का सालाना पैकेज मिला था। साल 2019 में 1.25 से 1.75 करोड़ का पैकेज मिला था। 2020 और 2021 में भी छात्रों को करोड़ों का ऑफर मिला था। अभी तक का सबसे ज्यादा पैकेज 2.16 करोड़ का रहा है। इस साल ये रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है।

Image 1 Image 2

Check Also

पॉवर ब्‍लाक के कारण बनारस गोरखपुर एक्‍सप्रेस का टाइमटेबल जारी

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा गोरखपुर यार्ड के पूर्वी छोर पर स्थित फुट ओवर ब्रिज के …