Breaking News

यूपी बोर्ड की परीक्षा 22 फरवरी से होगी शुरू, 10वीं कक्षा में 29 लाख व 12वीं कक्षा में 25 लाख परीक्षार्थी होगें शामिल

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। 22 फरवरी से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी। 9 मार्च तक परीक्षाएं संपन्न होंगी। इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 29 लाख 47 हजार से अधिक परीक्षार्थी  शामिल होंगे। वहीं 12वीं की परीक्षा में 25 लाख 60 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 11.45 तक होगी। द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक होगी। 22 फरवरी को गुरुवार को 10वीं की परीक्षा की शुरुआत हिंदी के पेपर से होगी, जबकि दूसरी पाली में वाणिज्य का पेपर होगा। इंटर की परीक्षा की शुरुआत सैन्य विज्ञान से होगी, जबकि दूसरी पाली में सामान्य हिंदी और हिंदी का पेपर होगा।

 

Image 1 Image 2

Check Also

पॉवर ब्‍लाक के कारण बनारस गोरखपुर एक्‍सप्रेस का टाइमटेबल जारी

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा गोरखपुर यार्ड के पूर्वी छोर पर स्थित फुट ओवर ब्रिज के …