Breaking News

चंदौली: मनपसंद गाना न बजने पर नाराज फौजी ने चलाई गोली, गाजीपुर के बाराती सहित तीन घायल

चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के मुरलीपुर गांव में बुधवार की देर रात आई बरात में मनपसंद गाना न बजाने पर विवाद हो गया। बराती की ओर से आए फौजी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी। जिससे महिला समेत तीन लोगों को गोली लग गई। दो की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाया गया। हालांकि तीनों खतरे से बाहर हैं। पुलिस फौजी को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुटी है। धीना थाना क्षेत्र के मुरलीपुर गांव में बुधवार को मैनेजर बिन्द के घर गाजीपुर जनपद से बरात आई थी। बरात में डीजे पर नाचने को लेकर उपजे विवाद में घराती और बराती पक्ष में कुछ विवाद पैदा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बरात में आए एक फौजी ओमप्रकाश द्वारा अपने 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर दिया गया। जिसमें मुरलीपुर निवासी रवि 25 वर्ष पुत्र राम भोग और उसकी बड़ी बहन रिंकी 30 वर्ष पुत्री राम भोग को जहां गोली लगी वहीं बराती पक्ष के अमित कुमार बिंद 32 वर्ष निवासी सौरम थाना नंदगंज गाजीपुर को भी पैर में गोली लग गई।घटना की जानकारी होते ही धीना पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को पुलिस के साथ जिला चिकित्सालय चंदौली भेज दिया गया जिसमें से दो घायलों को जिन्हें गंभीर चोट आई थी। रवि और रिकी को ट्रामा सेंटर वाराणसी इलाज हेतु रेफर कर दिया गया जबकि अमित कुमार का इलाज जिला चिकित्सालय में ही चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि घटना रात लगभग 10 बजे की है फायर करने वाले आरोपी फौजी ओमप्रकाश को हिरासत में ले लिया गया है। तीनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। मौके पर शांति है प्रभारी निरीक्षक ने प्रथम जांच के तहत बताया कि विवाद डीजे पर नाचने को लेकर ही पैदा हुआ था।

Image 1 Image 2

Check Also

पॉवर ब्‍लाक के कारण बनारस गोरखपुर एक्‍सप्रेस का टाइमटेबल जारी

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा गोरखपुर यार्ड के पूर्वी छोर पर स्थित फुट ओवर ब्रिज के …