Breaking News

बलिया लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बलिया। बलिया लोकसभा सीट से सपा के प्रत्याशी बनाए गए सनातन पांडेय को जिलाधिकारी को सीधे धमकी देना महंगा पड़ गया। शहर कोतवाली पुलिस ने समाज के मध्य शत्रुता, घृणा व वैमनस्यता पैदा करने और लोकसभा चुनाव प्रक्रिया पर असर डालने आदि आरोपों में सनातन पांडे के खिलाफ में एफआईआर दर्ज की है। सनातन पांडे ने मीडिया को दिए गए एक बयान में शनिवार को जिला प्रशासन को सीधी धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि यदि इस बार जनता ने मुझे जिताया तो हमें कोई नहीं रोक पायेगा। मतगणना में यदि किसी तरीके की धांधली की गई तो वहां से या तो मेरी लाश निकलेगी या कलेक्टर की लाश निकलेगी। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि किसी प्रत्याशी की ओर से अगर इस तरीके का बयान दिया गया है, तो एसपी से मामले की जांच कराई जाएगी और नियम अनुसार कार्रवाई होगी। रविवार को शहर कोतवाली पुलिस ने सनातन पांडे के खिलाफ विभिन्न धाराओं में फिर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Image 1 Image 2

Check Also

आईआईटी बीएचयू के नये निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने किया कार्यभार ग्रहण

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू के नए निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने गुरुवार को अपना कार्यभार ग्रहण …