Breaking News

स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में एक नकलची पकड़ा गया

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में चल रही पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के क्रम में मंगलवार को सुबह की पाली में बी. एस-सी. तृतीय सेमेस्टर भौतिक विज्ञान एवं बी.एड. की परीक्षायें सम्पन्न हुई जिसमें एक परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़ा गया।स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में 22 बी.एड. महाविद्यालयों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सुबह की पाली में भौतिक विज्ञान तृतीय सेमेस्टर में कुल पंजीकृत परीक्षार्थीयों की संख्या 288 थी जिसमें 273 उपस्थित एवं 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान नकल करते हुए एक नकलची को पकड़ा गया। साथ ही बी.एड. तृतीय सेमेस्टर सेमेस्टर प्रथम प्रश्न- पत्र की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें पंजीकृत 2058 परीक्षार्थियों में 2039 उपस्थित एवं 19 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की सूचिता एवं पारदर्शिता को लेकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के लिए परीक्षा विभाग, पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संपर्क में है। सूचिता एवं पारदर्शिता पूर्वक परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। परीक्षा देने के लिए महाविद्यालय परिसर के गेट से घुसते समय छात्र-छात्राओं को किसी भी तरीके के किसी अनुचित साधन का प्रयोग न करने की हिदायत दी जा रही है। नकल करते पकड़े गए विद्यार्थियों के खिलाफ विश्वविद्यालय के दिशा निर्देश के क्रम में आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है। आंतरिक उड़का दल के सदस्य के रूप में प्रोफे०(डॉ०) एस. डी. सिंह परिहार, प्रोफे० (डॉ०) एस.एन. सिंह, प्रोफे० (डॉ०) अरूण कुमार यादव, डॉक्टर बद्रीनाथ सिंह, डॉक्टर अनुराग सिंह, डॉक्टर आर.पी.सिंह, डॉक्टर शिप्रा श्रीवास्तवा आदि उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

शाह फैज स्‍कूल में मजदूर दिवस पर सहायक कर्मचारियो को किया गया सम्‍मानित

गाजीपुर। शाह फैज़ विद्यालय के प्रांगण में मज़दूर दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मज़दूरों …