Breaking News

बलिया: प्रेमिका ने दूल्हे प्रेमी पर परिछावन के समय फेंका ज्वलनशील पदार्थ

बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की शाम परिछावन के समय दूल्हे पर घूंघट में युवती ने ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। इससे दूल्हा गम्भीर रूप से घायल हो गया। महिलाओं ने युवती को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। मौक़े पर पहुंची पुलिस युवती को हिरासत में लेकर थाना चली गई। मामले को लेकर लोग प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रहे हैं। थाना क्षेत्र के गांव डुमरी निवासी राकेश बिंद का एक युवती से बीते कई वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती ने युवक से शादी करने का कई बार दबाव बनाया गया। मामले को लेकर थाना व गांव पर कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन मामला नहीं निपटा। राकेश की बारात मंगलवार की शाम बेल्थरारोड क्षेत्र के एक गांव में जा रही थी। महिलाएं मांगलिक गीत गाते हुए दूल्हा का परिछावन करने के लिए गांव के शिव मंदिर पर पहुंची। सब खुशी खुशी चल रहा था। गांव के मुख्य मार्ग पर वाहन बरात जाने के लिए तैयार थे। दोस्त रिश्तेदार नए नए कपड़े पहनकर वाहनों में बैठ गए थे। युवा म्यूजिक पर डांस कर रहे थे। महिलाएं मंगल गीत गाते हुए दूल्हे की आरती उतार रही थीं। इसी बीच घूंघट में एक युवती दूल्हे के पास पहुंची और दूल्हे पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। मौके पर हड़कंप मच गया। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने युवती को अपने कब्जे में ले लिया। दूल्हा को जिला अस्पताल भेज दिया। परिछावन देख रहा गांव निवासी राज बिंद पुत्र शंकर दयाल बिंद भी झुलस गया। निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। थानाध्यक्ष अखिलेश चंद्र पांडेय ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: आम चुनाव में मतदान लोकमत बनाने का आधार होता है: रमेशजी

वाराणसी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ काशी इकाई द्वारा आई० आई० टी० बीएचयू में लोकमत एवं मतदाता …