Breaking News

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय गोरखपुर जी 20 देशो से जुड़ने के लिए बनाई नई योजना

गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने जी 20 देशों से जुड़ने की एक नई योजना बनाई है। इस योजना के अंतर्गत, विश्वविद्यालय में होने वाले तकनीकी कार्यक्रमों, संगोष्ठियों, कार्यशालाओं आदि में जी 20 देशों के विशेषज्ञों को खास तौर पर आमंत्रित करने की योजना है। इसके पीछे विश्वविद्यालय का मकसद तकनीकी ज्ञान का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आदान-प्रदान है। जी-20 की भारत को अध्यक्षता मिलने का फायदा उठाने का निर्णय इस आयोजन के जरिये विश्वविद्यालय ने लिया है।इस क्रम में पहला आयोजन “फ्रंटियर्स इन डीसलीनेशन, एनर्जी, एनवायरनमेंट, एंड मैटेरियल साइंस” विषयक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के रूप में होगा। इस अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन इंडियन डीसलनेशन एसोसिएशन, के आई पी एम ग्रुप एवम एम एम एम यू टी के केमिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, फार्मेसी, सिविल इंजीनियरिंग एवं रसायन विज्ञान विभागों द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इस अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में ससकैचवन विश्वविद्यालय, कनाडा से प्रो विष्णु आचार्य एवम प्रो ए के दलाई; मोकपो विश्वविद्यालय दक्षिण कोरिया से प्रो ताई वू किम, डोंगगुक विश्वविद्यालय दक्षिण कोरिया से प्रो चिन्ना बथुला, मिसौरी विश्वविद्यालय अमेरिका से प्रो रॉबर्ट इलांगो प्रतिभाग करेंगे। भारत से शामिल होने वाले प्रमुख विशेषज्ञों में आई आई टी मुंबई से प्रो विनय श्रीवास्तव, राष्ट्रीय रसायन प्रयोगशाला पुणे से प्रो विनय भंडारी, एवम एन आई टी सूरत से प्रो टी एन देसाई शामिल हैं। दो दिवसीय आयोजन के दौरान विभिन्न देशों के प्रतिभागियों द्वारा ऑनलाइन/ ऑफलाइन माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे नवीनतम शोध संबंधी शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। विश्वविद्यालय की यह योजना है कि भविष्य में तकनीकी चर्चा के लिए हर माह विभागवार एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाए । आनलाइन और आफलाइन मोड में आयोजित इस संगोष्ठी से भारत के अलावा जी-20 देशों के विषय-विशेषज्ञों को भी जोड़ा जाए।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: ढाई लाख के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आदेशानुसार अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे …