Breaking News

जिला सेवायोजन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मऊ के तत्वाधान रोजगार मेला संपन्न

मऊ। जनपद मऊ के जिला सेवायोजन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में शहीद अक्षयवर मल्ल महिला महाविद्यालय मधुबन में आज दिनांक 15 मार्च 2023 को वृहद् रोजगार मेला का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामविलास चौहान रहें | इस रोजगार मेला में 20 कंपनियों ने प्रतिभाग किया | उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना के अंतर्गत निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने वाली संस्था *राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन* सहित अन्य प्रशिक्षण प्रदाता तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अभ्यर्थियों ने भाग लिया | इस मेला में लगभग 250 प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया जिसमें राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन (आर.एस.एम.आईटी.) के 80 लाभार्थी शामिल थे | इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक रामविलास चौहान ने कहा कि जनपद में शिक्षा जगत में कार्य कर रही संस्थाएं हर स्तर पर उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने के प्रति कटिबद्ध है | उनके प्रयास को देखते हुए स्पष्ट है कि समाज से अशिक्षा रुपी कुरीतियों से शीघ्र ही निजात मिल जायेगा | उन्होंने लाभार्थियों को शुभकामनाओं देते हुए कहा कि सभी चयनित लाभार्थी संजीदगी व ईमानदारी पूर्वक काम कर अनुभव प्राप्त करें | इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक रामविलास चौहान के जिला सेवायोजन अधिकारी एम०आर० प्रजापति व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के अतिरिक्त राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के भरत कुशवाहा, रोहित जयसवाल, संदीप चौहान सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षु उपस्थित थे |

Image 1 Image 2

Check Also

शपत नूर ने किया जमानियां का नाम रोशन, कक्षा 10 में प्राप्‍त किया 94 प्रतिशत अंक

गाजीपुर। सीबीएसई बोर्ड हाईस्‍कूल की परीक्षा में शपत नूर ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर …