Breaking News

वाराणसी से लोकमान्‍य तिलक टर्मिनल विशेष गाड़ी का टाइमटेबल जारी

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 01029 भुसावल-बनारस विशेष गाड़ी का संचलन 23 मार्च, 2023 को भुसावल से तथा 01030 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी का संचलन 24 मार्च, 2023 को बनारस से इकहरी यात्रा के लिये किया जायेगा। 01029 भुसावल-बनारस विशेष गाड़ी 23 मार्च, 2023 को भुसावल से 15.30 बजे प्रस्थान कर खंडवा से 17.32 बजे, इटारसी से 20.10 बजे, जबलपुर से 23.50 बजे दूसरे दिन सतना से 02.25 बजे तथा प्रयागराज जं. से 07.00 बजे छूटकर बनारस 12.00 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। 01030 बनारस-भुसावल विशेष गाड़ी 24 मार्च, 2023 को बनारस से 20.00 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज जं. 22.40 बजे दूसरे दिन सतना से 02.35 बजे, जबलपुर से 06.10 बजे, इटारसी से 10.10 बजे, खंडवा से 12.45 बजे, भुसावल से 14.45 बजे, नासिक रोड से 18.50 बजे तथा कल्याण से 23.05 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक 23.55 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

Image 1 Image 2

Check Also

पूर्वोत्‍तर रेलवे ने प्रमोद कुमार व संदीप जायसवाल को मैन ऑफ द मंथ के सम्‍मा‍न से किया सम्‍मानित

वाराणसी। महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुरक्षा एवं …