Breaking News

माह ए रमजान शुक्रवार से रोजेदारों में दिखी खुशी, मस्जिदों में रही रौनक

गाजीपुर(सलीम मंसूरी जमानियां)। गुरुवार से तरावीह की नमाज पढ़ी जाएगी और शुक्रवार से पहली रोजा शुरू होगी। इसी को लेकर नगर कस्बा व स्टेशन बाजार सहित ग्रामीण मुस्लिम इलाको के मस्जिदों में रौनक देखने को मिला। रमजान उल मुबारक माह में रोजा रखकर इबादत करने को लेकर मुस्लिम समाज में उत्साह देखा गया। शुक्रवार की सुबह जमानियां नगर कस्बा व स्टेशन बाजार के मुस्लिम लोग पहला रोजा रखा। इसके साथ ही आस पास की मस्जिदों में नमाजियों व तराबीह अदा करने वालों की संख्या देखी गयी। और शुक्रवार के दिन से रोजा और शाम को रोजेदार इफ़्तार की, रमजान माह शुरू होते ही मस्जिदों में खासी रौनक रही। माहे रमजान में बुजुर्ग, युवा और बच्चे बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस महीने में लोग कोई भी नेक अमल करने से नहीं चूकते है। शाम के वक्त रोजेदारों के इफ्तार के लिए तरह तरह के पकवान बनाकर रोजेदारों के सामने या फिर मस्जिदों में भेजते जाते है। पाक-माहे ए-रमजान प्रारंभ होते ही क्षेत्र के आसपास मुस्लिम रोजेदारों में खुशी रही। नगर कस्बा के शाही जामा मस्जिद, सरदार खान की मस्जिद, बन्देली खान की मस्जिद, लोदीपुर नूरी मस्जिद, चौधरी मोहल्ला पुरानी मस्जिद सहित आस पास के ग्रामीण मुस्लिम बस्ती मस्जिदों में रोजेदारों से खचाखच भरने लगी। बताया जा रहा है। कि 10-11 साल उम्र के बच्चों से लेकर महिला और पुरूषों ने भी रोजा रख कर कसरत के साथ कुरानें पाक की तिलावत तथा नमाज पढ़ना शुरू किया। एक महीना तक रोजा का रस्म निभाते हुए वे अल्लाह की इबादत में लीन रहते है। गर्मी के मौसम में वे नन्हें मुन्ने भी रमजान के रस्म को मानते हुए दिनभर उपवास रखकर पांच दफा नमाज अदा करते है। इस संबंध में नूरी मस्जिद के इमाम असरफ करीम कादरी ने कहा है कि रहमत, बरकत और मगफिरत में बांटकर रमजान महीना में सारे गतिविधियों को पूरा करने की नसीहत दी गई है। इस पाक रमजान त्योहार को अमन चैन, सौहार्द और भाईचारे के माहौल में मनाया जाता है। उन्होंने सभी रोजेदारों से अपील भी किया है। माह ए रमजान का महीना शुरु होते ही रोजेदारों पर मौसम भी मेहरबान हो गया सुबह से आसमान में मौसम में बादल छाए रहे और ठंढे मौसम के कारण रोजेदारों ने राहत महसूस किया। शाही जामा मस्जिद के सेकेट्री मौलाना तनवीर रजा सिद्दीकी ने कहा कि इससे पहले पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी से लोगों के पसीने छूटते रहते है। तरावीह की नमाज के लिए उमड़े रोजेदार शाम में रोजा खोलने के बाद रात ईशा की नमाज के ही साथ विभिन्न मस्जिदों में तरावीह की विशेष नमाज़ अदा करने में मशगूल हो गए हैं। और रोजेदारों को सेहरी में लोगों को जगाने का सिलसिला भोर 2 बजे से शुरू हो गया है। पूरे महीने इबादत का दौर चलेगा। वहीं देर शाम तक इफ्तार में लोग व्यस्त दिखे।

Image 1 Image 2

Check Also

आईआईटी बीएचयू के नये निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने किया कार्यभार ग्रहण

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू के नए निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने गुरुवार को अपना कार्यभार ग्रहण …