Breaking News

एमएलसी चंचल सिंह के प्रयास से गंभीर रूप से पीडि़त 16 व्‍यक्तियो को मिला मुख्‍यमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद

ग़ाज़ीपुर! एमएलसी विशाल सिंह चंचल के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने ग़ाज़ीपुर के 16 पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान किये हैं। इन पीड़ित परिवारों में एक परिवार बलिया जिले का भी है। एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने इन सभी के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की है।ग़ाज़ीपुर की सातों विधानसभाओं से आये इन सभी पीड़ित परिवारो ने मुख्यमंत्री जी और एमएलसी साहब के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है,।बलिया जिले की धर्मशीला को 85000,सादात के राजेश नारायण मिश्रा को 250000,कउड़ा जखनिया की उर्मिला देवी को 150000 ,टाड़ीघाट की शारदा सिंह को 100000, डुहिया टाड़ीघाट की सत्यभामा को 35000 ,तराव सैदपुर के आलोक को 250000, मधुबन की शीला देवी को 150000  ,उचौरी के दीपक चौहान को 200000 ,अधियारा की अनीता को 125000, पुरैना की हिरामुनी को 300000, कलौता के उपेंद्र मौर्य को 271000, जखनिया की सुमन तिवारी को 150000 ,दिलदारनगर के कमलेश प्रजापति को 250000, देवकठिया के जयमंगल प्रजापति को 75000, कस्तुवा की शशिकला प्रजापति को 100000 ,शहबाजपुर के विजय को 35000!

Image 1 Image 2

Check Also

पूर्वोत्‍तर रेलवे ने प्रमोद कुमार व संदीप जायसवाल को मैन ऑफ द मंथ के सम्‍मा‍न से किया सम्‍मानित

वाराणसी। महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुरक्षा एवं …