Breaking News

सीवर के कार्य में देरी वह भ्रष्टाचार के खिलाफ पोस्टकार्ड भेजो अभियान के तहत दूसरे दिन तक सीएम  को भेजे गए 462 पोस्टकार्ड- शम्मी

गाजीपुर। पोस्टकार्ड भेजो अभियान के तहत शहर के सिंचाई विभाग चौराहा बंधवा तथा बड़ी बात चुंगी तक लोगों से जन संपर्क करके सीवर में व्याप्त खामियों को पोस्ट कार्ड के माध्यम से सीएम कार्यालय को भेजने का काम किया गया। पत्र लिखते वक्त लोगों ने गाजीपुर में सीवर के चलते बदहाल जनजीवन के बारे में सीएम योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया । लोगों ने कहा कि पिछले 4 वर्ष में एक भी दिन ऐसा नहीं गुजरा जिस दिन हमें जाम से छुटकारा मिला हो, पूरा शहर खुदाई करके छोड देने के कारण के जाम की समस्या झेल रहा है।स्कूल की बसे 2 घंटे देरी से बच्चों को घर पहुंचा पा रही है । लोगों ने कार्यदाई संस्था पर गुणवत्तापूर्ण कार्य न करने का भी आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि 3 मीटर गड्ढा खोदने के बाद वही वही मिट्टी फिर से दोबारा उस गड्ढे में डाल दी जा रही है  जबकि मिट्टी की जगह बालू का प्रयोग होना चाहिए जिसके चलते सड़क बनने के बाद भी धस जा रही है। मौजूद लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ जी से मांग करते हुए आग्रह किया कि जल्द गाजीपुर में सीवर के कार्य को कराया जाए तथा एक उच्च स्तरीय कमेटी प्रदेश स्तर पर सीवर में व्याप्त व्यापक भ्रष्टाचार की जांच करें । लोगों ने कहा कि तत्काल अधिकारियों को निर्देशित किया जाना चाहिए की जो सड़कें सीवर की खुदाई के चलते ध्वस्त हो चुकी हैं कम से कम उसको गिट्टी डालकर बराबर किया जाए जिससे दुर्घटना की आशंका कम हो। पोस्टकार्ड भेजो अभियान का नेतृत्व कर रहे शहर के प्रमुख समाजसेवी श्री विवेक कुमार सिंह शम्मी ने कहा कि हम 5000 पोस्टकार्ड अगले 10 दिनों के अंदर सीएम को भेजेंगे जिससे वह भी गाजीपुर की सीवर के चलते बदहाल स्थिति से अवगत हो सके। उन्होंने जल्द से जल्द कार्यदाई संस्था पर जांच बैठाने की मांग की। मौके पर अनिल सिंह ,मनोज सिंह ,अंजलि,छात्र नेता दीपक उपाध्याय ,सूरज तथा अन्य कॉलोनी वासी इस अभियान में मौजूद रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

मिर्जापुर: एमडी ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को किया निलंबित

मिर्जापुर। पूर्वांचल निगम के एमडी शम्भू कुमार ने मिर्जापुर विद्युत वितरण खंड दो के एक्सईएन …