Breaking News

आजमगढ़: सवा कुंतल गांजे के साथ एक व्‍यक्ति गिरफ्तार

आजमगढ़। अहरौला थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को एक ट्रक से 1.34 कुंतल गांजा बरामद किया। बरामद गांजा की कीमत लगभग 14 लाख रुपये है। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में भी सफलता पाई है। जानकारी के अनुसार, अहरौला थाना व स्वाट टीम द्वितीय सोमवार को क्षेत्र में चक्रमण कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में भारी मात्रा में गांजा जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ट्रक की तलाश में जुट गई। अहरौला बाईपास पर तमसा नदी पुल के पास से पुलिस टीम ने ट्रक को रोका और तलाशी ली तो उसमें 1.34 कुंतल गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने ट्रक चालक एटा जिले के मलावन थाना अंतर्गत शाह आलमपुर निवासी दिनेश चंद्र को गिरफ्तार कर लिया। गांजा 10 अलग-अलग गत्ते में रखा हुआ था। गांजा के साथ ट्रक को भी पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया। पूछताछ में दिनेश ने बताया कि वह ट्रक को वरुणा कंपनी से लोड कर आ रहा था। अपने साथी उमेश के साथ रास्ते में ही गाड़ी के केबिन में गांजा भी लोड कर लिया, जिसे बेचने के लिए जा रहा था। उमेश मौके से भाग निकला।

Image 1 Image 2

Check Also

सोनभद्र: दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, दो गंभीर

सोनभद्र। अनपरा थानाक्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर करहिया में रविवार की सुबह दो बाईक की …