सोनभद्र। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ संगम इंटर कॉलेज के पास बीती देर रात ट्रैक्टर की चपेट में आने से किचार के ग्राम प्रधान की मौत हो गई। हादसे में प्रधान के साथ बाइक पर मौजूद एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। एक माह के अंदर ब्लॉक के ग्राम प्रधान के मौत की यह दूसरी घटना है। चतरा ब्लॉक के किचार ग्राम पंचायत के प्रधान रमेश कुमार कुशवाहा (48) पुत्र हरे कृष्णा कुशवाहा रात करीब दस बजे अपनी बाइक से रामगढ़ आ रहे थे। उनके साथ बाइक पर चंदौली जिले की चकिया कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर निवासी प्रेम शंकर पुत्र नानहक दास मौजूद था। संगम इंटर कॉलेज के पास रॉबर्ट्सगंज की तरफ जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में बाइक आ गई। हादसे में रमेश कुशवाहा व प्रेम शंकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी चतरा ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने रमेश कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया। प्रेम शंकर को जिला अस्पताल लोढी के लिए रेफर किया गया। बाद में उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। प्रेम शंकर की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने ग्राम प्रधान केशव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रख दिया।