Breaking News

माउंट लिट्रा जी स्कूल की छात्राओं ने लहराया गाजीपुर में परचम, तीन छात्राओ ने सेंट्रल यूनिर्वसिटी एंट्रेस टेस्‍ट में प्राप्‍त किया 100 परसेंटाइल अंक  

गाजीपुर। बच्चों के बौद्धिक, मानसिक एवं संवेगात्मक विकास के लिए लगातार तत्पर शहर में स्थित संस्थान माउंट लिट्रा जी स्कूल की छात्राओं के द्वारा एक बार पुनः अपनी मेधाविता सिद्ध करते हुए अपने माता-पिता के साथ-साथ विद्यालय को गौरवान्वित किया है। इस संबंध में माउंट लिट्रा जी स्कूल की तीन छात्राओं  सुकून राना, खुशी राना व सत्र 2022-2023 की इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा राशी तिवारी ने राष्टीय स्तर पर आयोजित होने वाली सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट ( केंद्रीय विश्वविधालय प्रवेश परीक्षा) में 100 परसेंटाइल के साथ परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। विद्यालय की छात्राओं की इस विशेष उपलब्धी से माउंट लिट्रा जी स्कूल परिवार में खुशी का माहौल है। विद्यालय  की इन छात्राओं के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में इस अद्वितीय उपलब्धि एवं प्रदर्शन के लिए माउंट लिट्रा जी स्कूल परिवार अत्यंत ही हर्ष के साथ आगामी भविष्य में उनके बेहतर प्रदर्शन एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

Image 1 Image 2

Check Also

विधि छात्रो ग्रीष्‍म कालीन इण्‍टर्नशिप के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में आप सभी को …