Breaking News

गाजीपुर लोकसभा चुनाव: एक प्रत्‍याशी ने पर्चा लिया वापस, 10 प्रत्‍याशियो में हुआ चुनाव चिन्‍ह आवंटन

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 हेतु नाम वापसी एवं प्रतिक आवटन न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुआ। जिसक्रम में नाम वापसी जन जनवादी पार्टी के प्रत्याशी रामचरन द्वारा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी के समक्ष अपना पर्चा वापस लिया एवं कुल 10 प्रत्याशियों का प्रतिक (चुनाव चिन्ह) आवटन किया गया। जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी को साइकिल चिन्ह, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी उमेश कुमार सिंह को हाथी, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पारस नाथ राय को कमल, विश्व कल्याण राष्ट्रीय मानव समाज पार्टी के प्रत्याशी अजय को स्पैनर, युग तुलसी पार्टी के प्रत्याशी आदित्य श्रीवास्तव को रोड रोलर, भारतीय लोकवाणी पार्टी के प्रत्याशी धनन्जय कुमार तिवारी  को कम्प्यूटर, मौलिक अधिकार पार्टी के प्रत्याशी रामप्रवेश को ऑटो-रिक्सा, निर्दलीय प्रत्याशी नुसरत अंसारी को छड़ी, निर्दलीय प्रत्याशी सत्यदेव यादव को केतली एवं ज्ञानचन्द्र बिन्द को चारपाई  चुनाव चिन्ह आवटीत किया गया।

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …