Breaking News

गाजीपुर: पुरुषों का सीनियर/रणजी श्रेणी का जनपदीय क्रिकेट ट्रायल 23 जुलाई को

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से प्राप्त पत्र के अनुपालन में वित्तीय वर्ष 2023-24 का गाजीपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले चारों जनपदों यथा गाजीपुर, बलिया, मऊ तथा आजमगढ़ के पुरुषों  सीनियर तथा रणजी श्रेणी का ट्रायल परीक्षण आगामी 23 जुलाई 2023 को गाजीपुर स्थित स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जी०डी०सी०ए० मैदान पर होगा | इस ट्रायल परीक्षण में केवल अंडर-23 आयु वर्ग के पंजीकृत खिलाड़ियों को प्रतिभाग नहीं करने दिया जायेगा | इस ट्रायल परीक्षण में भाग लेने के लिए उन्हीं खिलाड़ियों को अनुमति दी जाएगी जिनकी जन्म तिथि 31 अगस्त 2000 से पहले की हो या फिर अपना पंजीकरण सत्र 2023-24 में सीनियर वर्ग में भी कराया हुआ है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स काउंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने बताया कि विगत वर्षों में कोविड महामारी के कारण भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड द्वारा अंडर 25 वर्ग का निर्धारण कर दिया गया था | परन्तु भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के आदेशानुसार इस वर्ष से अंडर 23 वर्ग का निर्धारण कर ट्रायल कराया जायेगा | नए नियमों के अनुसार 31 अगस्त 2000 या इससे पहले के जन्में खिलाड़ी अब सीनियर वर्ग में शामिल होंगे। इस अवसर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने सभी खिलाड़ियों को निर्देशित किया कि सभी पंजीकृत खिलाड़ी नियत तिथि 23 जुलाई 2023 को प्रातः 07:00 रिपोर्टिंग करेंगे | ट्रायल परीक्षण ठीक 08:00 बजे उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अधिकृत वरिष्ठ खिलाड़ियों के दिशा-निर्देशन में शुरू हो जायेगा | ट्रायल में भाग लेने के लिए सभी खिलाड़ी अपने मूल आधार कार्ड के साथ-साथ मूल पंजीकरण स्लिप अपने साथ अवश्य लेकर आयें | बिना मूल दस्तावेज के किसी भी खिलाड़ी को मैदान में प्रवेश नहीं मिलेगा | सभी खिलाड़ी अपना-अपना किट ले कर आयें तथा अनुशासित व्यवहार में शांति पूर्वक अपना ट्रायल दें | असुविधा की स्थिति में खिलाड़ी रंजन सिंह (मो०नं०- 789349331 / 7007684929) तथा नरेन्द्र प्रजापति (मो०नं० – 8112529953) से सम्पर्क कर सकते हैं।

Image 1 Image 2

Check Also

विधि छात्रो ग्रीष्‍म कालीन इण्‍टर्नशिप के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में आप सभी को …