Breaking News

एसडीएम मुहम्मदाबाद के खिलाफ सड़क पर उतरें अधिवक्ता , सेंट्रल बार एसोसिएशन का हड़ताल जारी

गाजीपुर । वरिष्ठ समाजसेवी मीरा राय के साथ एसडीएम मोहम्मदाबाद शालिक राम के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार का मामला दिन प्रतिदिन स्थानीय जनता, समाजसेवियों, अधिवक्ता संगठन के द्वारा आंदोलन का रूप में पकड़ता जा रहा है। इसी क्रम में सेंट्रल बार एसोसिएशन के सदस्यों ने सोमवार को बार के अध्यक्ष अनिल राय उर्फ सोनू की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक दीवानी न्यायालय परिसर मोहम्मदाबाद में बुलाई तथा उप जिलाधिकारी के द्वारा एक वरिष्ठ समाजसेवी जो मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सम्मानित मीरा राय के साथ किए गए दुर्व्यवहार पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आक्रोश जताया इसके बाद समस्त अधिवक्ताओं ने दीवानी न्यायालय परिसर से नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय पर पहुंचकर एसडीएम मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी को संबोधित पत्र उप जिला अधिकारी मोहम्मदाबाद को दिया अधिवक्ताओं ने पत्र के माध्यम से जिला प्रशासन को अवगत कराया कि जब तक जनता की फरियाद ना सुनने वाले एवं सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं करने वाले उप जिला अधिकारी शालिग्राम के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की जाती तथा उनको तत्काल यहां से स्थानांतरण नहीं किया जाता तब तक सेंट्रल बार एसोसिएशन तहसील के समस्त न्यायालयों का कार्य बहिष्कार करता है सेंट्रल बार एसोसिएशन के सदस्यों के कार्य बहिष्कार के चलते तहसील परिषद के सभी सभी राजस्व न्यायालयों में सन्नाटा पसरा रहा। अपने कार्य से आए हुए सभी वाद कार्यों को अधिवक्ताओं के इस हड़ताल के चलते वापस लौटना पड़ा। विदित हो कि समाजसेवी मीरा राय मोहम्मदाबाद क्षेत्र की रहने वाली हैं तथा उनके कार्य से क्षेत्र सहित पूरा जनपद भली-भांति वाकिफ है उनके द्वारा हजारों की संख्या में गरीब निराश्रित अनाथालय वृद्ध आश्रम आदि की सेवा निस्वार्थ रूप से कई दशकों से करते चली आ रही हैं इस प्रकरण में उन्होंने स्वयं इस प्रकरण पर जिलाधिकारी से मिलकर तत्काल कार्रवाई की मांग भी की है।  उनका कहना है कि जब हमारे जैसे व्यक्ति को उक्त एसडीएम अपने चेंबर से अमर्यादित व्यवहार कर निकाल सकता है तो आम गरीब जनता के साथ इसका क्या व्यवहार होगा यहां की गरीब जनता कहां जाएगी किसके यहां फरियाद करेगी वहीं प्रकरण के 3 दिन बीतने के बाद भी जिला प्रशासन उक्त एसडीएम के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं करने से स्थानीय अधिवक्ताओं एवं आम जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है जिसको लेकर न्यायालय खुलते ही अधिवक्ताओं का आक्रोश जिला प्रशासन पर फूट पड़ा तथा वह जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंच गए।  इस मौके पर सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दयाशंकर दुबे अध्यक्ष अनिल राय सोनू चंद्र प्रकाश राय गुलाब यादव प्रभात पांडे के एन राय पप्पू यादव आशीष चौधरी अमरजीत यादव सत्येंद्र राय मनोज श्रीवास्तव अश्वनी राय रितेश राय आदि लोग मौजूद रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

विधि छात्रो ग्रीष्‍म कालीन इण्‍टर्नशिप के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में आप सभी को …