Breaking News

घोसी विधानसभा उपचुनाव में बोले अभिनव सिन्हा, यह विचारों का है चुनाव कि जनता विकास के साथ है या विनाश के साथ

मऊ। घोसी विधानसभा में हो रहा चुनाव कोई सामान्य उपचुनाव नहीं बल्कि यह विचारों का चुनाव है। जहां हमें किसी प्रत्याशी के कार्यों पर नहीं बल्कि पार्टी की विचारधारा पर चयन करना है। हमें मतदान यह सोचकर करना है कि हमे किस विचारधारा के साथ रहना है। उपरोक्त बाते जम्मू कश्मीर लेफ्टिनेंट गवर्नर व पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के पुत्र भाजपा नेता अभिनव सिन्हा ने सोमवार को घोसी विधानसभा क्षेत्र में एक गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा। घोसी विधानसभा क्षेत्र के बापू आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में लोगों बातें करते हुए श्री सिन्हा ने कहाकि यह चुनाव विचारों का चुनाव है। वर्ष 2014 से लगातार चल रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व में भाजपा सरकार में आज सभी वर्ग सुरक्षित हैं। अपराधियों का दूर-दूर तक नामोनिशान नजर नहीं आता है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में तीसरी बार सरकार बनाने के लिए हमें अपनी विचारों की लड़ाई को और मजबूत करनी होगी। इस चुनाव में प्रत्याशी कौन है यह महत्वपूर्ण नहीं बल्कि हम किस विचारधारा के समर्थन में है यह महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि जो लोग अभी एक वर्ष पूर्व तक 6 महीने के अंदर लोगों का हिसाब किताब करने की धमकी दे रहे थे। ऐसे लोग नज़राद हो चुके हैं। कहीं ना कहीं या परिणाम आपके द्वारा विचार के पक्ष में किए गए मतदान के चलते ही संभव हुआ है। ऐसे में हमें विचार की लड़ाई निरंतर जारी रखनी है। उन्होंने कहा क्षेत्र में मंत्री का ना होना कितना कष्टदाई होता है इसका असर गाजीपुर से पूछा जा सकता है। लगातार विकास की ओर अग्रसर गाज़ीपुर 2019 चुनाव के बाद विकास कार्य ठप पड़ गया। जिसकी छाया मऊ जनपद में भी दिखाई पड़ती है। ऐसे में पुनः ऐसी कोई चूक नहीं करनी है। हम सभी को पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करना होगा। जिससे पार्टी मजबूत होने के साथ ही 2024 के लिए और मजबूती से आगे बढ़ सके। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, डॉक्टर मनीष राय, संजीव जायसवाल “डिंपल”, पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्ग विजय राय, सर्वेश राय, प्रतीक जायसवाल, विजय राजभर, राहुल राय, मनोज सिंह, लाल बहादुर पांडेय व अखिलेश राय इत्यादि उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: वेतन को लेकर बिजली मीटर रीडरो ने किया हड़ताल

गाजीपुर। जिले के सभी क्षेत्रों की बिलिंग बंद कर मीटर रीडर हड़ताल कर दिए है …