Breaking News

माउंट लिट्रा जी स्कूल में मेंजर ध्यानचंद जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन

गाजीपुर। नवीन ज्योति के साथ आधुनिक शैक्षिक पद्धति पर आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रस्तुत करने में अग्रसर एवं बच्चों के बहुमुँखी विकास हेतु वचनबद्ध शहर के बंधवा पीरनगर स्थित माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल मे हाकी के जादूगर एवं पद्म भूषण सम्मान से विभूषित मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में माउंट लिट्रा जी स्कूल के द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आयोजन की शुरूआत करते हुए माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के निदेशक मोहित श्रीवास्तव ने मेंजर ध्यानचंद की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी क्रम मे विद्यालय के शिक्षक-शक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धा-सुमन की अभिव्यक्ति की गई। खेल प्रतियोगिता में विद्यालय के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने बढ-चढकर भाग लिया। खेल प्रतियोगिता के अंर्तगत विभिन्न प्रकार के मनोरंजक एवं प्रतिस्पर्धात्मक खेल खेले गए। खेल में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के आधार पर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावको को पुरस्कार एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मनित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 राजेश कारकून ने अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति एवं भागीदारी पर आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा वंशिका के द्वारा किया गया।

Image 1 Image 2

Check Also

शाह फैज स्‍कूल में मजदूर दिवस पर सहायक कर्मचारियो को किया गया सम्‍मानित

गाजीपुर। शाह फैज़ विद्यालय के प्रांगण में मज़दूर दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मज़दूरों …