Breaking News

गाजीपुर: स्वावलंबी भारत अभियान के तहत उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का हुआ आयोजन

गाजीपुर। लहुरी काशी पैलेस, चन्दन नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम “स्वावलंबी भारत अभियान” के तहत जनपद स्तर पर “उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन” का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जनपद के लगभग सभी उद्योग तथा व्यापार संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों, जातीय समूहों (समाज, संस्था एवं महासभाओं आदि), कोचिंग संस्थानों एवं विभिन्न महाविद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय छपरा के पूर्व कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, स्वावलंबी भारत अभियान के क्षेत्रीय समन्वयक (पूर्वी क्षेत्र) अनुपम श्रीवास्तव, क्षेत्रीय विचार प्रमुख (पूर्वी क्षेत्र) विजय सिंह, काशी प्रांत के समन्वयक डॉ. अखिलेश त्रिपाठी, काशी प्रांत के पूर्णकालिक अनिल सिंह, गाज़ीपुर जनपद में अभियान के संरक्षक व्यासमुनि राय एवं गाजीपुर जनपद के जिला सह-समन्वयक अजय आनन्द जी उपस्थित रहे।इस अवसर पर सभी अतिथियों ने अपने विचार रखे एवं उद्यमिता को जनपद में प्रोत्साहित करने हेतु आवश्यक सुझाव दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व कुलपति प्रोफेसर हरकेश सिंह ने कहा कि “बड़े स्केल पर उद्यमिता को सफल बनाने हेतु स्किल की जरूरत है और स्किल के लिए अध्ययन। बिना अच्छी शिक्षा के न तो स्किल संभव है और न ही बिना स्किल के कोई उद्यम या नवाचार हो सकता है। इसलिए भारत की श्रम शक्ति को कौशलयुक्त बनाने के लिए अच्छी शिक्षा बहुत ही आवश्यक है।” पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि “यह सरकार ऐसी पहली सरकार है जिसने कोलैटरल फ्री लोन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की एवं लाखों लाख लोगों को पहली बार बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा। अब हम लगातार इस बात का प्रयास कर रहे हैं, कि आर्थिक मदद उन लोगों तक पहुंचाई जाए, जिन्हें इसकी सच में आवश्यकता है।”जिला उद्योग एवं व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों ने जनपद में आ रही व्यापार की समस्याओं पर भी चर्चा की एवं उसके निराकरण हेतु लगातार बैठकों एवं समाधान हेतु विमर्शों की आवश्यकता पर बल दिया। छात्र-छात्राओं को स्किल उपलब्ध करवाने हेतु सरकार की योजनाओं पर भी चर्चा की गई एवं इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए जनपद में स्वावलंबी भारत अभियान के जिला सह-समन्वयक अजय आनन्द ने अपने कमिटमेंट को व्यापार संगठनों एवं छात्रों के बीच दोहराते हुए कहा कि हम हर कदम पर आपके साथ हैं और रहेंगे। चाहे वह स्किल का मामला हो, ट्रेनिंग की बात हो, प्लेसमेंट की बात हो, नया व्यवसाय खड़ा करने का विषय हो या फिर व्यवसाय खड़ा करने के बाद उसके संरक्षण एवं पोषण का मामला हो। संघ का हर आनुषंगिक संगठन आपकी मदद करने के लिए तैयार है। कार्यक्रम का संचालन जिला युवा प्रमुख अंकेश शुभम पांडे ने किया। इस अवसर पर नितिन आनन्द, ज्ञानशील त्रिपाठी, अच्छेलाल सिंह कुशवाहा, अनिल कुमार सिंह, अमित कुमार, काजल आदि उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन जिला सह-समन्वयक अजय आनन्द ने किया।

Image 1 Image 2

Check Also

शाह फैज स्‍कूल में मजदूर दिवस पर सहायक कर्मचारियो को किया गया सम्‍मानित

गाजीपुर। शाह फैज़ विद्यालय के प्रांगण में मज़दूर दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मज़दूरों …