Breaking News

छपरा यार्ड रिमाडलिंग कार्य के चलते 13 सितंबर से 2 अक्‍टूबर तक कई ट्रेने निरस्‍त, कई का मार्ग परिवर्तन  

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु प्री-नॉन इंटरलॉक कार्य के पूर्व पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा यार्ड रिमाडलिंग कार्य के लिये 13 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2023 तक 20 दिन तक ब्लॉक लिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, पुनर्निर्धारण, शार्ट ओरिजिनेशन/शार्ट टर्मिनेशन एवं नियंत्रण निम्नवत् किया जायेगा।निरस्तीकरण-15105/15106 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस 13 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2023 तक निरस्त रहेगी।पुनर्निर्धारण-15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस 13 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2023 तक छपरा से 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।शार्ट ओरिजिनेशन/शार्ट टर्मिनेशन-22531 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 सितम्बर, 2023 को छपरा के स्थान पर सीवान से चलायी जायेगी। यह गाड़ी छपरा से सीवान तक निरस्त रहेगी। 22532 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा तक चलायी जायेगी।11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 14, 16, 18, 21, 23, 25, 26 एवं 30 सितम्बर, 2023 को छपरा के स्थान पर सीवान से चलायी जायेगी। यह गाड़ी छपरा से सीवान तक निरस्त रहेगी। 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस छपरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग तक चलायी जायेगी।जालना से 13, 20 एवं 27 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 07651 जालना-छपरा विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर गाजीपुर सिटी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी गाजीपुर सिटी से छपरा तक निरस्त रहेगी।    छपरा से 15, 22 एवं 29 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 07652 छपरा-जालना विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर गाजीपुर सिटी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी छपरा से गाजीपुर सिटी तक निरस्त रहेगी।नियंत्रण-15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस ब्लॉक अवधि में आवश्यकतानुसार नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

Image 1 Image 2

Check Also

शाह फैज स्‍कूल में मजदूर दिवस पर सहायक कर्मचारियो को किया गया सम्‍मानित

गाजीपुर। शाह फैज़ विद्यालय के प्रांगण में मज़दूर दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मज़दूरों …