Breaking News

डॉ. राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज अध्यात्मपुरम ढोटारी गाजीपुर के छात्र-छात्राओ ने किया सैक्षणिक भ्रमण

गाजीपुर। कर्मवीर सत्यदेव सिंह द्वारा स्थापित डॉ. राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज अध्यात्मपुरम ढोटारी गाजीपुर के भूगोल विभाग के स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं द्वारा शैक्षणिक भ्रमण किया गया। उनके द्वारा प्राकृतिक, भौगोलिक संरचना के अवलोकन हेतु विन्ध्य श्रेणी में स्थित पहाड़ियों का निरीक्षण किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के चट्टानों से निर्मित पहाड़ियां, भ्रंश, ग्रीवाखंड झील, कगार आदि का निरीक्षण किया गया। भूगोल विभाग के शैक्षणिक भ्रमण का शुभारंभ पहाड़ियों, नदियों, वनों से होते हुए सर्वप्रथम माता वैष्णो देवी (डाला, सोनभद्र) का दिव्य दर्शन से हुआ। वहां स्थित सीमेंट फैक्ट्री को देखा। इसके उपरांत मारकुंडी स्थित पहाड़ियों  का अवलोकन किया जिसमें जलप्रपात, परतदार चट्टान व क्षैतिज संस्तर तलों का निरीक्षण किया । तत्पश्चात फासिल्स पार्क में स्थित जीवावशेष को देखा। भ्रमण के क्रम में पहाड़ी पर स्थित पंचमुखी महादेव का दर्शन किया। भूगोल विभाग के शिक्षक यशपाल सिंह ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण के द्वारा भूगोल के विद्यार्थियों को प्राकृतिक भू आकृतियों देखने का अवसर मिला। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि भूगोल विभाग के स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक महत्व के स्थलों को देखने का अवसर मिलता है। यह शैक्षिक भ्रमण उनके पाठ्यक्रम में निर्धारित है। महाविद्यालय का यह प्रयास रहता है कि विद्यार्थियों को कक्षाध्ययन के साथ-साथ अन्य रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से उनका सर्वांगीण विकास का प्रयास किया जा सके।

Image 1 Image 2

Check Also

शपत नूर ने किया जमानियां का नाम रोशन, कक्षा 10 में प्राप्‍त किया 94 प्रतिशत अंक

गाजीपुर। सीबीएसई बोर्ड हाईस्‍कूल की परीक्षा में शपत नूर ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर …