Breaking News

गाजीपुर: स्वयं को जागरूक बनाते हुए अपने अधिकार व हक के लिए लड़ना सिखे छात्राएं- पुलीस अधीक्षक

गाजीपुर। मंगलवार के दिन नगर के अरशदपुर स्थित आत्म प्रकाश महाविद्यालय में  पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने महाविद्यालय में उपस्थित छात्राओं को मिशन महिला शक्ति फेज 4 के तहत जागरूक करते हुए पुलीस से सम्बन्धित हेल्प लाईन नंबर 112,1090,181,1076 सहित शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी वही महिला सशक्तिकरण से सम्बन्धित मुद्दो पर गहराई से चर्चा किया। पुलीस अधीक्षक ने विशेष रूप से स्कूली छात्राओं को जोर देते हुए कहा की छात्राएं स्वयं को जागरूक बनाते हुए अपने अधिकार व हक के लिए लड़ना सिखे! छात्राओं को इस बात के लिए प्रेरित किया की वह जिम्मेदार नागरिक होने के साथ साथ समाज को नई दिशा देने में अपना अमूल्य योगदान दे! उन्होंने  शिक्षा को स्वयं को स्वावलंबी आत्मनिर्भर तथा स्वाभिमानी करने का सबसे बड़ा साधन बताया। पुरुष प्रधान समाज के वर्चस्व को तोड़ने तथा अपनी भूमिका को स्थापित करने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर विभिन्न छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक से विभिन्न समस्याओं पर खुलकर चर्चा की। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार क्षेत्राधिकार सदर गौरव कुमार व थानाध्यक्ष जंगीपुर अमित कुमार पांडेय आत्म प्रकाश महाविद्यालय के प्राचार्य महेन्द्र सिंह, प्रबंधक हरिनारायण यादव, पप्पू यादव सहित काफी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही!

Image 1 Image 2

Check Also

विधि छात्रो ग्रीष्‍म कालीन इण्‍टर्नशिप के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में आप सभी को …