Breaking News

गाजीपुर: सत्यम फाउंडेशन मऊ के तत्वावधान में शेरपुर में लगा स्वास्थ्य शिविर, 1800 रोगियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

गाजीपुर।। सत्यम फाउंडेशन मऊ के तत्वाधान में डॉ नाथ शरण राय की 12वीं पुण्यतिथि पर  निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर शेरपुर खुर्द स्थित शहीद संस्मरण इंटर कालेज परिसर में आयोजित किया गया है। शिविर में कुल 1800  रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया गया। अधिकांश हड्डी, चर्म रोग एवं मेडिसिन के रोगियों का इलाज किया गया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ पूर्व प्रधानाचार्य सत्यदेव राय ने स्व0  डा0 नाथशरण राय के तेल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि डा0 सत्यानंद द्वारा अपने पिता की स्मृति में यह स्वास्थ्य शिविर में असहायों की सेवा अति ही नेक कार्य है। उन्होंने कहा कि गरीबों मजलूमों की सेवा से बढ़कर दुनिया में कोई बड़ी सेवा नहीं है। उनकी पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष हजारों रोगियों का निःशुल्क इलाज  किया जाता है। ।स्वास्थ्य शिविर के संयोजक चिकित्सक डॉo सत्यानन्द राय ने कहा कि मेरे पिता सरकारी चिकित्सक होते हुए भी वे आजीवन गरीबों को मुफ्त चिकित्सा देते रहे। इसलिए प्रत्येक पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है। उन्होंने बताया कि यह स्वास्थ्य शिविर आगे भी अनवरत आयोजित किया जाएगा। स्वास्थ्य  शिविर में डॉ ए.के.पांडेय फिजिशियन, डॉ मनोज यादव फिजिशियन, डॉ के. सी. राय हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ, डॉ आई मजहर चर्म एवं गुप्त रोग विशेषज्ञ , डॉ रोहित राय बाल रोग विशेषज्ञ,डॉ सँध्या प्रधान स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ,  सत्यानन्द राय फिजिशियन  डॉ ज्ञाननेंद्र  सिंह दन्त रोग ,डाo योगेंद्र यादव फिजिशियन ,डॉ हिमांशु राय सर्जन,डॉ रघुनंदन अग्रवाल नेत्र रोग विशेषज्ञ शामिल होगें। शिविर में ब्लड कोलेस्ट्रॉल, हिमोग्लोबिन, शुगर,हड्डी ,हृदय रोग (इसीजी) फेफड़े ,यूरिक एसिड सम्बंधित जाच व दवा निःशुल्क वितरित की जाएगी। इस मौके पर  शहीद संस्मरण इंटर कालेज परिसर में स्वo  नाथ शरण राय की पत्नी नीलम राय द्वारा  कराए गए इंटरलाकिंग का लोकार्पण और  सैकड़ो गरीब निःसहाय निःशक्तजनों में कम्बल वितरण किया गया। इस मौके पर सपा नेता राजीव राय, नीलम राय, प्रधान  अंजली राय,जयानंन्द राय मोनू , प्रधान संघ अध्यक्ष  इंद्रासन राय,ओमप्रकाश राय मुन्ना, राजेंद्र राय, एडीओ पंचायत सूर्यभान राय,भोला पांन्डेय, आशुतोष राय, पप्पू राय ज्ञानेंद्र राय ,उमेश यादव, सतीश राय आदि लोग शामिल रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

पूर्वोत्‍तर रेलवे ने प्रमोद कुमार व संदीप जायसवाल को मैन ऑफ द मंथ के सम्‍मा‍न से किया सम्‍मानित

वाराणसी। महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुरक्षा एवं …