Breaking News

छठ पूजा के भीड़ को देखते हुए 21 व 25 नवंबर को चलेगी छपरा कचहरी-अमृतसर-छपरा कचहरी विशेष गाड़ी

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा छठ पूजा में यात्री जनता की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्रियों की सुविधा हेतु 05041/05042 छपरा कचहरी-अमृतसर-छपरा कचहरी छठ पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 21 एवं 25 नवम्बर,2023 को छपरा कचहरी से तथा 22 एवं 26 नवम्बर,2023 को अमृतसर से दो फेरों के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा। 05041 छपरा कचहरी-अमृतसर छठ पूजा विशेष गाड़ी 21 एवं 25 नवम्बर,2023 को छपरा कचहरी से 09.30 बजे प्रस्थान कर मसरख से 10.22 बजे, दिघवा दुबौली से 10.52 बजे, थावे से  12.20 बजे, पडरौना से 13.15 बजे, कप्तानगंज से 13.42 बजे, गोरखपुर से 14.40 बजे, खलीलालाबाद से 15.10 बजे, बस्ती से 15.45 बजे, गोण्डा से 17.05 बजे, सीतापुर से 20.20 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से  01.48 बजे तथा सहारनपुर से 05.10 बजे छूटकर अमृतसर 14.00 बजे पहुंचेगी। 05042 अमृतसर-छपरा कचहरी छठ पूजा विशेष गाड़ी 22 एवं 26 नवम्बर,2023 को अमृतसर से 17.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सहारनपुर से 02.05 बजे, मुरादाबाद से 05.33 बजे, सीतापुर से 11.25 बजे, गोण्डा से 14.35 बजे, बस्ती से 15.50 बजे, खलीलाबाद से 16.17 बजे, गोरखपुर से 16.50 बजे, कप्तानगंज से 17.35 बजे, पडरौना से 18.02 बजे, थावे से 19.20 बजे, दिघवा दुबौली से 20.35 बजे तथा मसरख से 21.12 बजे छूटकर छपरा कचहरी 22.00 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

Image 1 Image 2

Check Also

आईआईटी बीएचयू के नये निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने किया कार्यभार ग्रहण

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू के नए निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने गुरुवार को अपना कार्यभार ग्रहण …