Breaking News

ओटीएस का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं की विद्युत उपकेंद्रो पर लगी लाइन, विद्युत विभाग का सर्वर हुवा फेल

गाजीपुर। विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ जमानिया के अंतर्गत सब डिवीजन दिलदारनगर में ओटीएस का लाभ लेने के लिए सुबह 8 बजे से ही लंबी लाइन कैश काउंटर पर लग गई जिसमे विद्युत विभाग का सर्वर पूरी तरह से प्रभावित रहा वही बहुत सारे उपभोक्ता निराश होकर अपने अपने घर चले गए। सहायक अभियंता कमलेश प्रजापति ने बताया कि सर्वर की ज्यादा समस्या रही जिसमे कभी आ रहा था कभी जा रहा था वही जब सर्वर चलता था तो 4 घंटे का कार्य 8 घंटे में हो रहा था फिलहाल हम लोग दिलदारनगर सब डिवीजन के अंतर्गत किसी भी तरह शाम तक लगभग 21 लाख बिल ओटीएस के तहत जमा कराया गया। आगे उन्होंने यह भी उपभोक्ताओं से अपील किया की जिसका भी विद्युत बिल बकाया है एवं विद्युत चोरी में राजस्व निर्धारण लगा है उन लोगो को ओटीएस के तहत 31 दिसंबर तक लाभ दिया जायेगा अतः सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता हैं कि एकमुश्त समाधान योजना का लाभ अपने निजी खंडो उपखंडो एवम समस्त विद्युत उपकेंद्रों तथा मीटर रीडर,सहज जन सेवा केंद्रों,विद्युत सखी से संपर्क कर अपना बकाया बिल पर ओटीएस का लाभ ले सकते हैं।

Image 1 Image 2

Check Also

आईआईटी बीएचयू के नये निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने किया कार्यभार ग्रहण

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू के नए निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने गुरुवार को अपना कार्यभार ग्रहण …