Breaking News

गाजीपुर: कुशवाहा महासभा की बैठक सम्‍पन्‍न, एकजुटता पर किया गया विचार-विमर्श

गाजीपुर। कुशवाहा महासभा गाजीपुर की बैठक रविवार को महात्मा ज्योति राव फूले पब्लिक स्कूल गाजीपुर में संपन्न हुई। इस बैठक में समाज के संगठन व विकास के साथ साथ जातिय जनगणना व आरक्षण आदि मुद्दों पर भी गंभीरता से चर्चा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष रामराज सिंह कुशवाहा ने कहा कि पिछले दिनों तथाकथित संत द्वारा कुशवाहा-मौर्य समाज को अपमानित करने का प्रयास किया गया वह सही नहीं है।समाज की सहनशीलता को हमारी कमजोरी न समझा जाए। भविष्य में इस तरह की कोई घटना होती है तो संगठन इसका मुंहतोड़ जवाब देगा। समाज की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि समाज के सम्मान के लिए यदि सड़कों पर संघर्ष करना होगा तो किया जाएगा। ग्राम मढ़िया थाना खानपुर निवासी अजीत कुशवाहा की मारपीट कर की गई हत्या पर उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन इस घटना में लीपापोती ना करें दोषी व्यक्तियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करें नहीं तो संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। पीड़ित  परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा कुशवाहा समाज इस दुख की घड़ी में आपके साथ हैं।पूर्व सांसद जगदीश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमारा समाज ईमानदार,परिश्रमी व त्यागी है ।परंतु किसी भी समाज का विकास तभी हो सकता है जब वह संगठित होगा।हमें अपनी ताकत का एहसास नहीं है जिस दिन हम लोगों को इसका एहसास होगा उस दिन कोई भी परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। कुशवाहा समाज के साथ साथ अन्य दबे,कुचले,पिछड़े समाज के लोगो को भी हमें अपने साथ जोड़ना होगा। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जनक कुशवाहा ने कहा कि भारत की पहचान महान सम्राट अशोक के “वसुधैव कुटुंबकम”, “धार्मिक सहिष्णुता” व “जियो और जीने दो”की नीति से है।यदि समाज को अपमानित करने का प्रयास किया जाएगा तो ईट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य राजेश कुशवाहा ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने हमेशा अपने शिक्षाओ,सिद्धांतों और विचारों से देश व विश्व में एक नई दिशा व रोशनी दिखाया है। समाज के अगुवा व रहनुमा पूर्व मंत्री मा०स्वामी प्रसाद मौर्य के विचारों का समर्थन करते हुए कहा कि माननीय मौर्या जी वैचारिक व सैद्धांतिक लड़ाई लड़ रहे हैं।इस लड़ाई में समाज को आगे आना होगा। समाज ने जब जब अंगड़ाई लिया है तब तब परिवर्तन हुआं है। अंत में संगठन द्वारा राजेश कुशवाहा को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। बैठक में प्रमुख रुप से दुखरन कुशवाहा, रामाज्ञा कुशवाहा, प्रिंस कुशवाहा,अनिल कुशवाहा, रामअवध कुशवाहा, रौशन मौर्य,इन्दल कुशवाहा, बृजेश मौर्य,रविन्द्र कुशवाहा, प्रभुनाम कुशवाहा, रामनिवास कुशवाहा, हरेंद्र कुशवाहा,मनोज कुशवाहा, इन्द्रजीत कुशवाहा पूर्व सभासद,पप्पू कुशवाहा, चंचल कुशवाहा, उटेन्द्र कुशवाहा, रमाकांत, सुरेन्द्र, सत्येन्द्र, देवेन्द्र कुशवाहा, सियाराम कुशवाहा, जनार्दन मौर्य, झारखंडे कुशवाहा, कमलेश कुशवाहा, अरविंद कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता रामराज कुशवाहा तथा संचालन कुशवाहा महासभा के महासचिव जयप्रकाश कुशवाहा ने किया।

Image 1 Image 2

Check Also

शपत नूर ने किया जमानियां का नाम रोशन, कक्षा 10 में प्राप्‍त किया 94 प्रतिशत अंक

गाजीपुर। सीबीएसई बोर्ड हाईस्‍कूल की परीक्षा में शपत नूर ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *