Breaking News

एमएमपी/एमएलए न्‍यायालय के फैसलें पर तय होगा सांसद अफजाल अंसारी के राजनीति का भविष्‍य

गाजीपुर। बसपा सांसद अफजाल अंसारी और उनके भाई मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर मामले में कोर्ट का फैसला कल यानी शनिवार को आएगा। न्‍यायलय के फैसले को लेकर सियासत गरम है। राजनीतिक गलियारो में चर्चा है कि इस फैसले का पूरा प्रभाव लोकसभा चुनाव 2024 पर पड़ेगा। अगर न्‍यायालय सांसद अफजाल अंसारी को दोषी करार देती है तो उनकी लोकसभा से सदस्‍यता समाप्‍त हो जायेगी और 2024 के होने वाले लोकसभा चुनाव में भी उनके ऊपर राजनैतिक संकट के बादल छाये रहेंगे। 16 वर्ष पुराने इस मामले की सुनवाई के बाद फैसले के लिए अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ/एमपी-एमएलए कोर्ट ने 15 अप्रैल की तिथि तय की थी।कोर्ट के फैसले से पहले जिले में चर्चाओं का बाजार गरम है।  मालूम हो कि 22 नवंबर 2007 को मुहम्मदाबाद पुलिस ने विभिन्न मामलों को शामिल करते हुए गैंग चार्ट में सांसद अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी को शामिल कर गिरोह बंद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।न्यायालय ने फैसला सुरक्षित कर लिया। साथ ही फैसला सुनाने की तिथि 15 अप्रैल नियत की।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: पिकअप पलटने से एक बाराती की मौत-सात घायल

गाजीपुर। नोनहरा -कठवामोड मार्ग पर  देर रात्रि में सड़क हादसे में अभिषेक कुमार 18वर्ष की …