Breaking News

कृष्ण सुदामा इंस्टीट्यूट आफ कॉलेज भन्दहाँ कला में पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का हुआ समापन

वाराणसी। क्षेत्र के भन्दहाँ कला कैथी स्थित कृष्ण सुदामा इंस्टीट्यूट आफ कॉलेज   भन्दहाँ कला और सादात के सयुक्त तत्वाधान में बीएड और बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र छात्राओं का पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का समापन आज कालेज परिसर में किया गया। सर्व प्रथम कालेज मे सयुक्त रुप से ब्रजभूषण ओझा ट्रस्टी काशी विश्वनाथ मंदिर रामाश्रय यादव अंशुमान यादव न्यायाधीश नवीन शर्मा डिप्टी कमांडेंट एनडीआरएफ के साथ कालेज के प्रबन्धक डा विजय यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात् प्रशिक्षुओं ने सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात स्काउट ट्रेनर द्वारा सभी वरिष्ठ लोगो का बैज लगा कर स्वागत किया गया इसके बाद कालेज के सभी विभागों के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। नवीन शर्मा डिप्टी कमांडेंट एनडीआरएफ ने प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चो आप आगे आने वाले समय के भारत के भविष्य है स्काउट गाइड आपके पर्सनल लाइफ मे मदद करेगा जिससे आप आगे चलकर लोगों को सही दिशा देंगे वही अंशुमन यादव ने कहा की  स्काउट गाइड के प्रशिक्षण काजो आपके कैरियर का मोटो है उसको अपने सुध्द विचारो से आगे ले जायेंगे, दूसरो के प्रति स्वेंदनशीलता से ही आप आगे जा सकते है आप अपना पूरा योगदान ईमानदारी से प्रस्तुत करे इनके आलावा रामाश्रय यादव ने बताया की मेरा ऐसा विश्वास है की स्वर्ग यही है नर्क यही है जो मनोभाव से कार्य करे वही स्वर्ग है जीस काम को बेमन से कराया जाय तो वह नर्क है। अगर आपने हौसला है तो उसके पीछे लग जाइए तो हर कोई कार्य सरल हों जाता है महत्व जीवन के हर क्षेत्र में है, वही कृष्ण सुदामा इंस्टीट्यूट ऑफ कालेज के चेयरमैन डा विजय यादव ने बताया की इस प्रशिक्षण के बिना शिक्षक का दायित्व पूर्ण नहीं हो सकता कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर बृजभूषण ओझा ने अपने संबोधन मे कहा अपने कालेज मे वही शिक्षार्थी रखिए जो अपने विषय का विशेषज्ञ बने जिसको ज्ञान नही तो वह शिक्षार्थी किसी काम का नहीं स्काउट गाइड का जो प्रशिक्षण है। वह समाज मे जो विपदा आती है तो उससे लड़ने मदद करती है है।आज आखिरी दिन स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने आए हुए अतिथियों को स्काउट गाइड के महत्त्व बताया बताते हुए प्रशिक्षकों ने झण्डे बांधना,टोली बनाना, बिना फूल माला के अतिथियों का स्वागत करना, झण्डे को सलामी देना आदि सिखाया। इस मौके पर संस्था के वाइस चेयरमैन वन्दना यादव,वाइस चेयरमैन धर्मेंद्र यादव अनुज यादव बीडी यादव के साथ बीएड की संध्या पाण्डेय करिश्मा जायसवाल गुंजन यादव अर्चना यादव के साथ बीटीसी के अविनाश सिंह चंद्रभूषण के साथ चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं के साथ ट्रेनिग काउंसलर जीपी गुप्ता गाईड कैप्टन श्वेता ज़िला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट वाराणसी जाकिर हुसैन और गाजीपुर के प्रमोद कुमार यादव मौजूद रहे मंच का सफल संचालन अशोक सर ने किया ,कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स कैथी, वाराणसी, सादात गाजीपुर के समस्त पदाधिकारीओ और कर्मचारियों ,छात्र व छात्राएं उपस्थित थे।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …