Breaking News

प्रसार्ड ट्रस्ट प्रशासनिक भवन का हुआ शिलान्यास

लखनऊ। कृषि एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्र में शिक्षा, शोध ,प्रसार एवं प्रशिक्षण के महत्वपूर्ण स्तम्भों को मजबूती देने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए प्रोफेसर रवि सुमन कृषि एवं ग्रामीण विकास (प्रसार्ड) ट्रस्ट मल्हनी भाटपार रानी की स्थापना फरवरी 2022 में की गई। ट्रस्ट भवन के निर्माण हेतु शिलान्यास एवं भूमि पूजन ट्रस्ट के निदेशक प्रो.(डा.) रवि प्रकाश मौर्य एवं उनकी धर्मपत्नी प्रो.(डा.) सुमन प्रसाद मौर्य अध्यक्ष मानव विकास एवं परिवार अध्ययन आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या ने सयुंक्त रुप से पाँच ईट रखकर किया। यह भवन 3000 वर्गफीट में बन रहा है। जिसमें मुख्य रूप से कार्यालय, प्रशिक्षण हाल, पुस्तकालय,  एवं दो अतिथि गृह है। प्रसार्ड ट्रस्ट के निदेशक डा. रवि प्रकाश मौर्य ने बताया कि पत्नी डा.सुमन प्रसाद मौर्य  की हार्दिक इच्छा है, कि सेवानिवृत्त के बाद अपने क्षेत्र के लिए कुछ समाजिक, कृषि, ग्रामीण बच्चों, महिलाओं के उत्थान हेतु सशक्तिकरण पर कार्य किया जाय। इसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने  समान्य भविष्य निधि  (जी.पी एफ) से आवश्यक धन भवन हेतु उपलब्ध कराया है। इनकी सेवानिवृत्त मार्च 2025 है। ये दिल्ली बेस की रहने वाली है, परन्तु ग्रामीण क्षेत्र में ही रह कार्य करना चाहती है। प्रो.सुमन ने बताया कि  इस क्षेत्र  में बच्चों महिलाओं की स्थिति उतनी अच्छी नही है, जितना मानक के अनुसार होता है। इसका सर्बेक्षण के आधार पर कार्ययोजना तैयार कर जागरूक किया जायेगा। वही प्रो रवि का कहना है कि किसानों को भी कृषि के क्षेत्र में जागरूक करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में सुमन कुशवाहा, आरती, ज्ञानमती, डा. विकास मौर्य , सुरेश पाण्डेय,  अरविंद पंडित, प्रदीप कुमार, सुरेश चन्द्र, सुभाष चन्द्र,  ओमप्रकाश, ई.पुरुषोत्तम, ई.सुधीर, चन्द्र प्रकाश, उमाशंकर, ग्राम प्रधान स्वामी नाथ, रामकेवल,  आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं एवं युवक मौजुद रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …