Breaking News

जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल एवं कैंसर इंस्‍टीट्यूट बलिया का मुख्‍य सचिव ने किया निरीक्षण, कहा- मिनी पीजीआई के रूप में होगा विकसित

बलिया। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने शनिवार को बलिया के इब्राहिमपट्टी स्थित जननायक चंद्रशेखर हॉस्पिटल एवं कैंसर इंस्टीट्यूट का निरीक्षण किया। कहा कि यह अस्पताल मिनी पीजीआई के रूप में विकसित होगा। उन्होंने मरीजों से बातचीत की और उन्हें दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट  के डॉ. आरके धीमन और जननायक चंद्रशेखर कैंसर इंस्टीट्यूट के डॉ. संजय के बीच एक अनुबंध पर समझौता हुआ। दुर्गाशंकर मिश्र ने आईसीयू, ऑक्सीजन प्लांट, इमरजेंसी वार्ड व मेगा कैंप का उद्घाटन भी किया।  मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया।संबोधन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने इस कैंसर इंस्टीट्यूट के निर्माण का सपना देखा था। शायद अस्पताल अमृत महोत्सव काल का इंतजार कर रहा था। अब इंस्टीट्यूट पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है। इसमें पांच महीने के अंदर 11 हजार लोगों का इलाज हो चुका है। कैंसर पीड़ितों का भी इलाज चल रहा है।मुख्य सचिव ने परिवहन मंत्री के साथ 20 हजार किलोलीटर के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन भी किया। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि भारत 2047 तक विकसित देशों में शामिल हो जाए, लेकिन मेरा विश्वास है कि देश इससे पहले ही विकसित देशों में शामिल हो जाएगा। देश का विकास होगा तो प्रदेश का विकास होगा, प्रदेश का विकास होगा तो जनपद और गांव का विकास होगा।इस हॉस्पिटल की नींव जयप्रकाश नारायण ने रखी थी। 1980 में यह हॉस्पिटल बनकर तैयार हो गया। ये बहुत विविध रूप लेगा। क्षेत्रीय लोगों को लखनऊ और बनारस जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यहां हर रोगों का इलाज संभव होगा। कैंसर मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी। यहां से आवश्यकता पड़ने पर उन्हें वाराणसी या लखनऊ भेजा जाएगा। इस मौके पर मधुबन विधायक राम विलास चौहान, पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया समेत कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे। 

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज 19 मई (रविवार) को प्रातः बैडमिंटन प्रतियोगिता का …