आजमगढ़। घिनहापुर (खरियानी) में रविवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी चुनावी जनसभा को संबोधित किया। लोकसभा चुनाव को लेकर उनकी इस जनसभा के कई कयास लगाए जा रहे हैं। सदर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को समर्थन देने के लिए सीएम योगी ने जनता से अपील की। इसके साथ ही उन्होंने सरकारी योजनाओं पर भी अपनी बात रखी। सीएम का कार्यक्रम साढ़े 10 बजे तय था लेकिन कुछ विशेष कारणों से वे कार्यक्रम स्थल पर आधा घंटा देर से पहुंचे। योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान इंडी गठबंधन पर भी जमकर सियासी निशाना साधा। कहा कि देश इनकी सच्चाई को अच्छी तरह जान रहा है। आज के समय में इन परिवारवादियों से सतर्क रहने की जरूरत है। सीएम योगी ने कहा कि अब आजमगढ़ की पहचान बदल गयी है। इससे पहले उन्होंने जनसभा में आए सभी लोगों का जयश्री राम का नारा लगाकर अभिवादन किया। इससे पहले कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि 2017 तक जब कोई नेता आता था तो लोग यह देखते थे कि उसकी गाड़ी में कितनी नाल है। लेकिन अब योगी का खौफ है। किसी गाड़ी में नाल नहीं दिखती। इसी क्रम में सांसद दिनेश लाल ने कहा कि सपा के लोग कहते हैं कि हमने विकास की ईंट रखी। जांच में पता चला कि एक जेल बनाया है। वह जेल खुद के लिए बनावाया गया है, ताकि परिवार के लोग इन्हें जेल में खाना पहुंचा सकें। कहा कि आजमगढ़ चमकाना है और बच्चों का भविष्य बनाना है तो कमल का बटन जरूर दबाना है। कहा कि सपा और भाजपा में यहीं अंतर है। पहले जब कहीं भी घटना होती थी तो बरामद कट्टे पर लिखा होता था मेड इन बंहौर आजमगढ़। अब आज इससे इतर काम हो रहा है। भाजपा ने आजमगढ़ को विश्वविद्यालय दिया है, ताकि बच्चे शिक्षित हो सकें।