Breaking News

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के दो दिवसीय सम्मेलन में प्रस्तुत हुए 66 शोध पत्र

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के विद्युत कण एंव संचार अभियंत्रण विभाग द्वारा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का समापन आज दिनांक 18 मई को विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट हाल में अपराह्न 2:00 बजे सम्पन्न हुआ| इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन समापन के मुख्य अतिथि मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कार्यवाहक माननीय कुलपति प्रो0 वी0 के0 गिरी रहें| इस दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजन समिति के जनरल चेयर प्रो0 एस0 के0 सोनी एवं आर्गेनाइजिंग चेयर डॉ0  राजन मिश्र, डॉ0 धर्मेन्द्र कुमार और डॉ0 बी0 पी0 पाण्डेय थे| इस समापन समारोह में सर्व प्रथम सम्मेलन के जनरल चेयर प्रो0 एस0 के0 सोनी ने सभी आगंतुकों का स्वागत उधबोधन किया और उन्होंने बताया की इस दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कुल 10 सत्रों में 66 शोध पत्र प्रस्तुत किये गये इस दो दिवस सम्मेलन के दौरान कुल 07 व्याख्यान के सत्र भी आयोजिय किया गया। सम्मेलन के दूसरे दिन प्रथम सत्र में मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, प्रयागराज से प्रो0  वी0 एस0 त्रिपाठी ने चिकित्सा के क्षेत्र में इंजीनियरिंग सिद्धांतों व समस्या समाधान के लिये आर एफ सेन्सर की उपयोगिता के क्षेत्र में होने वाले शोध से अवगत कराया| आई0 आई0 टी0 कानपुर से प्रो0 राघवेंद्र चौधरी ने संचार के क्षेत्र में एन्टीना की उपयोगिता को बताते हुए 5G व 6G में उपयोग होने वाले नवीन शोध के बारे में विस्तार से चर्चा की| मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, प्रयागराज से प्रो0 वाई0 के0 प्रजापति ने प्रकाशीय संचार के क्षेत्र में हो रहे विभिन्न सेन्सर के बारे में अपना विचार प्रस्तुत किया| आई0 आई0 टी0 पटना से प्रो0 ज्वार सिंह ने न्यूरोमार्फिक क्वान्टिकरण कम्प्यूटिंग सर्किट के बारे में अवगत कराते हुए उसके उपयोगिता एवं इस क्षेत्र में संभावनाओ पर प्रकाश डाला| सम्मेलन के दूसरे दिवस में कुल चार सत्रों में 26 शोध पत्र प्रस्तुत किये गये| इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में देश विदेश से कुल 237 शोध पत्र प्राप्त हुए थे | जिसमें से रिव्यू प्रोसेस के उपरान्त कुल 66 शोध पत्रों को प्रस्तुतीकरण हेतु चयनित किया गया है| जिसमें 32 आनलाइन व 34 आफ़लाइन शोध पत्रों को प्रस्तुत किया गया|  सम्मेलन में प्रस्तुत किये गये शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त स्प्रिंगर पब्लिकेशन द्वारा छापा जायेगा| इस समापन समारोह में सभी भाग लेने वाले प्रतिभागियों और आयोजन समिति के सदस्यों को कार्यवाहक माननीय कुलपति द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया|  सम्मेलन के प्रायोजक भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश है|

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …