Breaking News

गाजीपुर निकाय चुनाव 2023: भाजपा, सपा व बसपा ने इतिहास रचने के किए दावे

गाजीपुर। तीन नगरपालिका व पांच नगर पंचायतों अध्‍यक्ष और सभासदों के लिए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर दिया है अब गली-गली में परिणाम पर चर्चा हो रही है। सबके समर्थक अपने-अपने प्रत्‍याशी को अपने-अपने तर्कों से जीता रहे हैं और विपक्षी को हरा रहे हैं। भाजपा, सपा और बसपा भी निकाय चुनाव में अपने बहुमत के दावे पेश कर रहे हैं। भाजपा जिलाध्‍यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि इस बार निकाय चुनाव में भाजपा रिकार्ड बनायेगी। तीन नगर पालिका व पांच नगर पंचायतों में सभी लोग भाजपा के प्रत्‍याशी से ही लड़ रहे हैं। बहादुरगंज और मुहम्‍मदाबाद में पहली बार भाजपा का झंडा लहरायेगा। समाजवादी पार्टी के जिलाध्‍यक्ष गोपाल यादव ने बताया कि नगरपालिका गाजीपुर सहित आठों निकायों में सपा के प्रत्‍याशी जीत रहे हैं। गोपाल यादव ने बताया कि सभी नगर निकायों में मुस्लिम मतदाताओं ने साइकिल पर बढ़चढ़ कर मुहर लगायी है। तीन नगरपालिक व पांच नगर पंचायतों में सबसे ज्‍यादा अल्‍पसंख्‍यकों का मत हमें मिला है। इसीलिए इस बार सपा इतिहास रचेगी। बसपा के जिलाध्‍यक्ष बुझारत राजभर ने बताया कि आठ में से छह सीटों पर बसपा के प्रत्‍याशी लड़े थे। इस बार बसपा के परम्‍परागत वोट के साथ-साथ भाजपा के रिएक्‍शन का भी मत हम लोगों को मिला है। इसलिए बसपा छह सीटों पर सीधी टक्‍कर दे रही है।  

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: सुभाष विद्या मंदिर इण्टर कालेज बहरियाबाद से निकाली गई मतदाता जागरुकता रैली

गाजीपुर। सुभाष विद्या मंदिर इण्टर कालेज बहरियाबाद से सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। …