Breaking News

अंतरराष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में रूस के खिलाड़ी को चित कर सूरज यादव ने जीता गोल्ड मेडल

वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में रूस के खिलाड़ी को मात्र दो मिनट में चित कर काशी के सूरज यादव ने स्वर्णिम आभा बिखेरी। फाइनल में एकतरफा मुकाबले में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाकर सूरज ने काशी का मान बढ़ाया। मास्को में दो मई से चल रहे 70 किलोग्राम भार वर्ग में शनिवार को परेड कोठी कैंट निवासी सूरज फाइनल राउंड में पहुंचे।सूरज का रिंग में फाइनल मुकाबला रूस के मैगोमेदोव मुस्लिम से हुआ। पूरे मुकाबले में वह हावी दिखाए दिए। उनके आक्रामक प्रहार से रूस का खिलाड़ी रिंग में ज्यादा देर तक टिक ही नहीं पाया। सूरज ने प्रतिद्वंदी को तीन बार पटका जबकि दो बार रिंग से बाहर गिर गए। विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदकों पर कब्जा जमाने वाले सूरज एशियन वुशु चैंपियनशिप, साउथ एशियन चैंपियनशिप और विश्व वुशु में भी लोहा मनवा चुके हैं। सूरज ने बताया अब उनका अगला लक्ष्य एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने का है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज 19 मई (रविवार) को प्रातः बैडमिंटन प्रतियोगिता का …