Breaking News

पूर्वोत्‍तर रेलवे में 3164.34 किमी. विद्यु‍तीकरण कर बचाया एक हजार करोड़ का डीजल  

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे पर सभी ऑपरेशनल ब्रॉड गेज़ नेटवर्क के कुल 3164.34 रूट किमी. का विद्युतीकरण किया जा चुका है। रेलवे विद्युतीकरण से पर्यावरण मित्रवत ऊर्जा दक्ष एवं कम लागत की परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है और इसके फलस्वरूप अधिक हॉर्स पावर के लोकोमोटिव के चलाये जाने से, जिससे अधिक माल ढुलाई एवं अधिक कोचों से युक्त ट्रेनों का संचलन होता है, से थ्रू पुट में वृद्धि होती है। पूर्वोत्तर रेलवे पर लम्बे समय से निर्बाध, दक्ष, किफायती एवं तीव्रगामी ट्रेन संचलन के लिये एकसमान कर्षण प्रणाली आवश्यक थी। इसके पूर्व, पूर्वोत्तर रेलवे पर डीज़लीकरण के पश्चात स्टीम एवं डीज़ल कर्षण उपयोग में थे। अधिकांश रेल खण्डों का विद्युतीकरण होने पर भी कर्षण परिवर्तन एक समस्या बनी रही। इस रेलवे पर सभी ऑपरेशनल ब्रॉड गेज़ नेटवर्क के विद्युतीकरण से इस समस्या का निदान हुआ। विद्युतीकरण के लिये पिछले 05 वर्ष काफी महत्वपूर्ण रहें, इस अवधि में 75 प्रतिशत से अधिक विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हुआ, 2018-19 में 433.21 रूट किमी., 2019-20 में 543.41 रूट किमी., 2020-21 में 560.53 रूट किमी., 2021-22 में 509.37 रूट किमी., 2022-23 में 367.30 रूट किमी. का कार्य हुआ।

कोविड-19 महामारी के बावजूद भी शत-प्रतिशत विद्युतीकरण के लक्ष्य को प्राप्त किया गया।

लाभः-

       सभी रेल खण्डों के विद्युतीकरण के अनेक लाभ हैं, उनमें से कुछ प्रत्यक्ष एवं कुछ परोक्ष हैं।

1.     हाई स्पीड डीज़ल (एच.एस.डी.) की बचतः वित्त वर्ष 2018-19 की तुलना में वित्त वर्ष 2022-23 में एच.एस.डी. खपत में कमी लगभग 95,000 किलोलीटर हुई, जिससे लगभग ₹ 1000 करोड़ की बचत हुई।

2.     रीजेनरेटिव ब्रेकिंग एनर्जीः वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 3-फेज लोकोमोटिव के संचालन से कुल 45,750 एम.डब्ल्यू.एच. ऊर्जा उत्पादित हुई, जिससे ₹ 33.35 करोड़ की बचत हुई।

3.     हेड ऑन जनरेशन (एच.ओ.जी.)ः एच.ओ.जी. तकनीक का उपयोग करके 13,612 किलोलीटर एच.एस.डी. की बचत की गई, जिसके परिणामस्वरूप ₹ 152 करोड़ बचाया जा सका।

4.     नॉन-ट्रैक्शनः ऊर्जा खपत में कमी- नॉन-ट्रैक्शन ऊर्जा खपत में वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में 3.9 मिलियन यूनिट की कमी आई, जिसके परिणामस्वरूप ₹ 3.29 करोड़ की बचत हुई।

5.     सौर ऊर्जा उत्पादनः पूर्वोत्तर रेलवे पर 4820 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किये गये हैं, जिससे 4.7 मिलियन यूनिट के उत्पादन से ₹ 4 करोड़ की बचत हुई।

6.     हरित रेलवे की ओर अग्रसरः वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में दो लाख बयासी हजार मीट्रिक टन कार्बन फुटप्रिंट्स में कमी।

उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) ने ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये क्षेत्रीय रेलों की श्रेणी में पूर्वोत्तर रेलवे को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज 19 मई (रविवार) को प्रातः बैडमिंटन प्रतियोगिता का …